KKR के पिच विवाद पर मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने उल्‍टे टीम को सुनाया, प्‍लेयर्स को बोले- सही से परखो और फिर...

ipl 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने बीते दिनों यह कहकर नई बहस छेड़ दी थी कि उनके घरेलू मैदान ईडन गार्डंस के पिच क्‍यूरेटर ने उनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया था.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

ड्वेन ब्रावो

Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला.

कोलकाता के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने पिच को लेकर दिया था बड़ा बयान.

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने बीते दिनों यह कहकर नई बहस छेड़ दी थी कि उनके घरेलू मैदान ईडन गार्डंस के पिच क्‍यूरेटर ने उनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया था. आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार के बाद रहाणे ने कहा था कि वह पिच को स्पिनर की मदद करते हुए देखना चाहते थे. इतना ही नहीं केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में मुकाबले से पहले कहा था कि होम एडवांटेज कौन नहीं चाहता है. 

अब कोलकाता ने मेंटॉर ड्वेन ब्रावो में पिच विवाद और होम एडवांटेज को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. कोलकाता की टीम आईपीएल के 15वें मुकाबले में गुरुवार को ईडन गार्डन में सनराइजर्स हैदराबाद से टकराएगी. इस मैच से पहले ब्रावो ने घरेलू मैदान पर होने वाले फायदे को कमतर आंका.ब्रावो का मानना है कि फैंस ही घरेलू मैदान पर होने वाले फायदे को अहम बनाते हैं. कोलकाता के मेंटॉर ने कहा- 

मुझे पिचों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. 

मेरे लिए आप खेलते हैं और जो टीम उस दिन बेहतर प्रदर्शन करती है, वह जीत जाती है.इसलिए चाहे पिच धीमी हो, चाहे वह टर्न ले रही हो, चाहे वह टर्न ना ले रही हो, खिलाड़ियों को मेरी सलाी हमेशा यही होगी कि वह जरूरी आकलन करें, एडजस्‍ट करें और परिस्थितियों के अनुसार खेलें और जो चीज हमें घरेलू मैदान पर खेलने में मदद करती है, वह है फैंस. 

ये भी पढ़ें:  IPL 2025 Points Table Update: गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद आरसीबी ने गंवाया टॉप पोजिशन, जानें पाइंट्स टेबल की पूरी हलचल


ब्रावो ने आगे कहा- 

मुझे लगता है कि पिच का व्यवहार कैसा है, उससे ज्‍यादा अहम यह है.मैं पिच के बारे में ज्‍यादा कमेंट नहीं करूंगा,बल्कि प्रोसेज पर ज्‍यादा ध्यान दूंगा और जब फैंस खेल में शामिल हो जाते हैं और हमारा उत्‍साह बढ़ाते हैं तो इससे फर्क पड़ता है. 

 

 


सनराइजर्स हैदराबाद का भी यही मानना है कि उन्हें पिच की ज्यादा चिंता नहीं है. कोलकाता की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो  हार के साथ पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर है. वहीं हैदराबाद की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ 8वें स्‍थान पर है.

गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने वाले जॉस बटलर को लेकर क्‍यों भड़के शुभमन गिल? बोले- बुरा लगता है, लेकिन हम उन पर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share