वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए पहले मैच में ही धमाका कर दिया है. इस बल्लेबाज ने आरसीबी के खिलाफ कमाल की पारी खेली. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है जहां नरेन ने सिर्फ 26 गेंदों पर 44 रन ठोक दिए. 33 साल के इस बैटर ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. नरेन जिस अंदाज में खेल रहे थे उसे देख एक समय विराट कोहली और रजत पाटीदार भी चौंक गए.
ADVERTISEMENT
केकेआर के लिए 100 छक्के पूरे
इस बल्लेबाज ने जैसे ही मैच का तीसरा छक्का ठोका उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया. 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने ये कमाल किया. रसिख सलाम इस दौरान गेंदबाजी कर रहे थे और तभी नरेन ने छक्का ठोक केकेआर के लिए 100 छक्के पूरे कर लिए. वो अब आंद्रे रसेल के 206 छक्के, नीतीश राणा के 107 छक्के के बाद केकेआर के लिए ऐसा करने वाले तीसरे बैटर बन चुके हैं.
केकेआर के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के
आंद्रे रसेल- 206 छक्के
नीतीश राणा- 107 छक्के
सुनील नरेन- 100 छक्के
रॉबिन उथप्पा- 85 छक्के
यूसुफ पठान- 85 छक्के
नरेन ने साल 2012 सीजन में आईपीएल में डेब्यू किया था. उस दौरान टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथों में थी. पिछले सीजन वो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. और यही कारण था कि केकेआर की टीम ने तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया.
नरेन ने आईपीएल के पहले मच में दूसरे विकेट के लिए टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 103 रन की साझेदारी की. रहाणे ने भी 31 गेंदों पर 56 रन ठोके. क्विंटन डी कॉक टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए और सस्ते में आउट हो गए. लेकिन इसके बाद रहाणे और नरेन ने पारी संभाली. रहाणे ने 25 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी. रहाणे ने इस दौरान एक खास रिकॉर्ड भी बनाया जहां वो पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर बने जो तीन टीमों की कप्तानी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT