KKR vs CSK : आईपीएल 2025 सीजन के करो या मरो के मुकाबले में केकेआर की टीम अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा नहीं सकी. जिसके साथ ही बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेलने वाली केकेआर के लिए प्लेऑफ की राह अब लगभग समाप्त हो चुकी है. केकेआर ने पहले खेलते हुए 179 रन बनाए और इसके जवाब में सीएसके के 60 रन पार पांच विकेट गिर गए थे. तभी बेबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद में 52 रन की तूफानी पारी से ना सिर्फ टीम की वापसी कराई बल्कि उनके बाद शिवम दुबे ने 45 रन की पारी खेलकर चेन्नई को इस सीजन की तीसरी जीत दिला दी. वहीं केकेआर को 12वें मैच में छठी हार मिली और उनकी टीम बाकी दो मैच जीत भी जाती है तो 15 अंक तक ही जा सकेगी. लेकिन अभी से ही तीन टीमें 15 और उससे अधिक अंक ले चुकी है. जिसे केकेआर के लिए प्लेऑफ में जाना अब बहुत ही मुश्किल हो चुका है.
ADVERTISEMENT
केकेआर ने बनाए 179 रन और नूर ने झटके चार विकेट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. इसके जवाब में रहमानुल्लाह गुरबाज़ सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने. जबकि सुनील नरेन ने 17 गेंद में 26 रन बनाए. लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 33 गेंद में चार चौके और दो चक्के से 48 रन बनाए. उनके अलावा अंत में मनीष पांडेय ने 28 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 36 रन की नाबाद पारी खेली तो आंद्रे रसेल ने 21 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 38 रन बनाए. जिससे केकेआर ने छह विकेट पर 20 ओवरों में 179 रन का टोटल बनाया. वहीं चेन्नई के लिए नूर अहमद ने चार ओवर के स्पेल में 31 रन देकर चार विकेट झटके.
60 रन चेन्नई के गिरे पांच विकेट
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत सही नहीं रही 60 रन के टोटल तक उसके पांच विकेट गिर चुके थे. जिसमें आयुष म्हात्रे (0), डेवोन कॉनवे (0), आईपीएल डेब्यू करने वाले उर्विल पटेल (31), आर अश्विन (8) और रवींद्र जडेजा (19) सस्ते में चलते बने.
ब्रेविस के धमाके के बाद दुबे और धोनी ने अंत में जिताया मैच
60 रन पर पांच विकेट खोने वाल सीएसके के लिए फिर डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे ने पारी को आगे बढ़ाया. ब्रेविस ने तूफानी पारी खेली और 25 गेंद में चार चौके और चार छक्के से 52 रन जड़कर चेन्नई की जीत के रास्ते खोले. जबकि शिवम दुबे टिके रहे और इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद दुबे ने धोनी के साथ मोर्चा संभाले रखा. तभी अंत के करीब दुबे 40 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 45 रन बनाकर चलते बने. अंतिम छह गेंद में जब आठ रन चाहिए थे तो धोनी ने छक्का लगाकर चेन्नई की जीत निश्चित कर दी. चेन्नई ने 19.4 ओवर में आठ विकेट पर 183 रन बनाकर केकेआर को दो विकेट से हराया और उनको भी अपने साथ लगभग प्लेऑफ़ की रेस से बाहर कर दिया. केकेआर के लिए सबसे अधिक तीन विकेट वैभव अरोड़ा ने झटके.
ये भी पढ़ें :-
RCB को बड़ा झटका, देवदत्त पडिक्कल IPL 2025 सीजन से हुए बाहर तो उनकी जगह 12 साल बाद टीम में फिर से आया ये धुरंधर
Rohit Sharma Retirement : रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर LSG के मालिक संजीव गोयनका और ऋषभ पंत ने जीता दिल, कहा - अलविदा बेख़ौफ ओपनर...
ADVERTISEMENT