कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले में बारिश और आंधी ने बाधा डाल दी. केकेआर की बैटिंग के पहले ओवर के बाद ही तेज हवाओं के साथ आई बरसात ने मैच रोकने को मजबूर कर दिया. इससे खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ा और ग्राउंड स्टाफ को मैदान ढकना पड़ा. हवाएं इतनी तेज रही कि स्टैंड्स में बैठे दर्शकों को भी सुरक्षित जगह पर जाना पड़ा. बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश फिर तेज हो गई. इस दौरान बिजली भी चमकी. इन हालात के बीच ओवर्स की कटौती का अंदेशा है.
ADVERTISEMENT
आईपीएल नियमों के अनुसार, 10.50 तक अगर बारिश नहीं रुकी और खेल शुरू नहीं हो पाया तो ओवर कटने शुरू हो जाएंगे. इस कटऑफ समय के बाद हर चार मिनट पर एक ओवर कम हो जाएगा. वहीं पांच ओवर्स का मुकाबला रह जाने पर कोलकाता को 61 रन की दरकार रहेगी. उसने एक ओवर बैटिंग कर ली तो इसका मतलब होगा कि अगले चार ओवर में 54 रन चाहिए होंगे. टी20 फॉर्मेट में किसी मैच का नतीजा निकालने के लिए कम से कम पांच ओवर का खेल हर पारी में होना जरूरी है.
तेज हवाओं ने बिगाड़ा खेल
कोलकाता में यह कालबैशाखी का समय है और इस मौके पर तेज हवाएं और बारिश का असर रहता है. पंजाब-कोलकाता मैच में इसी ने दखल डाला और अचानक से आई तेज हवाओं के चलते मैच रुक गया. ग्राउंड्समैन ने जो कवर्स डाले थे वे भी उड़ गए. उन्हें रोकने के लिए कोई बंदोबस्त नहीं होने के चलते पत्थर रखने पड़े. साथ ही कुछ जगहों पर ग्राउंडस्टाफ के लोग खुद ही कवर्स को पकड़कर बैठ गए.
पंजाब के ओपनर्स का धमाल
इससे पहले पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 201 का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 83 और प्रियांश आर्य ने 69 रन की पारियां खेली. हालांकि केकेआर के गेंदबाज ने आखिरी छह ओवर्स में कमाल की बॉलिंग करते हुए पंजाब को 240 तक जाने से रोक दिया.
ADVERTISEMENT