KKR vs RCB के बीच क्या 5-5 ओवर का होगा मैच, अगर बारिश से रद्द हुआ मुकाबला तो क्या होगा? जानें सब कुछ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन का आगाज KKR और RCB के बीच मुकाबले से होगा और अगर इसमें बारिश आई तो फिर क्या होगा ?

Profile

SportsTak

Ground staff cover the field at the Eden Gardens amid rain, ahead of an Indian Premier League (IPL) 2025 T20 cricket match between Kolkata Knight Riders and Royal Challengers

कोलकाता का ईडन गार्डन्स मैदान

Highlights:

केकेआर और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला

आईपीएल के पहले मैच पर बारिश का साया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन का आगाज केकेआर और आरसीबी के बीच पहले मुकाबले से होगा. हालांकि 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में होने वाले मुकाबले में बारिश का भयंकर साया नजर आ रहा है और बंगाल में ऑरेंज अलर्ट भी जारी है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि बारिश के चलते अगर पांच-पांच ओवर्स का मैच हुआ तो क्या कट ऑफ टाइम होगा और रद्द होने पर क्या होगा. 

बारिश आने पर क्या है कटऑफ टाइम ?

कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में बारिश का साया नजर आ रहा है. बंगाल के मौसम विभाग के अनुसार 80 प्रतिशत बारिश होने के  आसार नजर आ रहे हैं. जिसके चलते मैच में बाधा आना लगभग तय है. ऐसे में बारिश के चलते अगर ओवर्स कटते हैं तो पांच-पांच ओवर्स के लिए कट ऑफ़ टाइम रात के 10:56 बजे तक रखा गया है. जबकि मैच को हर हाल में 12:06 AM तक समाप्त हो जाना चाहिए. 

अगर रद्द हुआ तो क्या होगा ?


वहीं अगर बारिश के चलते मैच धुल जाता है तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभालते नजर आएंगे तो आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार पहली बार करते नजर आएंगे. केकेआर की टीम जहां बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान में आएगी तो आरसीबी पहली बार खिताब के लिए आगे बढ़ना चाहेगी. 


केकेआर: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), मोइन अली, वैभव अरोड़ा, क्विंटन डी कॉक, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, सुनील नरेन, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, रोवमन पॉवेल, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, चेतन सकारिया, रिंकू सिंह, लवनीथ सिसोदिया, वरुण चक्रवर्ती.

आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), अभिनंदन सिंह, जैकब बेथेल, मनोज भांडागे, स्वास्तिक चिकारा, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, लुंगी एनगिडी, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, यश दयाल.

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तानी बोर्ड को होगी 86 करोड़ रुपये की कमाई! PCB का दावा, कहा- खर्चें तो ICC के थे, हमें तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share