Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru IPL 2025 Highlights: आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एकतरफा जीत दर्ज की. उसने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से मात दी. जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने विराट कोहली (59) और फिल सॉल्ट के अर्धशतकों व रजत पाटीदार (34) की आतिशी पारी से 22 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. कोहली ने 56वां आईपीएल अर्धशतक लगाया तो सॉल्ट ने आरसीबी के लिए डेब्यू में फिफ्टी जड़ी. इससे पहले केकेआर ने अंजिक्य रहाणे की 56 रन की पारी से 20 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन बनाए. केकेआर ने पहले 10 ओवर में 107 रन बना लिए थे लेकिन आखिरी 10 में आरसीबी ने बढ़िया बॉलिंग की और 67 रन ही खर्च किए. इस दौरान केकेआर ने सात विकेट गंवाए. आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने सर्वाधिक तीन शिकार किए.
ADVERTISEMENT
इससे पहले आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. बेंगलुरु ने इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार को नहीं खिलाया है. उन्हें इंपैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में भी जगह नहीं मिली. आईपीएल 2025 के पहले मैच से पहले शाहरुख खान, श्रेया घोषाल, करण ओजला और दिशा पाटनी ने ओपनिंग सेरेमनी में रंग जमाया. इस दौरान आईपीएल के 18 साल होने पर केक भी काटा गया. विराट कोहली और रिंकू सिंह ने इस दौरान शाहरुख के साथ डांस भी किया.
प्रमुख घटनाएँ
RCB का आईपीएल 2025 में जीत से खुला खाता
विराट कोहली की 56वीं आईपीएल फिफ्टी
कोहली ने दिखाया आक्रामक अंदाज
केकेआर ने वैभव अरोड़ा को इंपैक्ट प्लेयर बनाया
RCB vs KKR LIVE: केकेआर को बल्लेबाज ने किया निराश
RCB vs KKR LIVE: केकेआर का विकेट पतन जारी
RCB vs KKR LIVE: आरसीबी ने देवदत्त पडिक्कल को बनाया इंपैक्ट प्लेयर
RCB vs KKR LIVE: सुयश ने किया आंद्रे रसेल का शिकार
RCB vs KKR LIVE: क्रुणाल पंड्या का कमाल का स्पैल
RCB vs KKR LIVE: क्रुणाल पंड्या ने किया रिंकू सिंह को बोल्ड
RCB vs KKR LIVE: केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को गंवाया
रहाणे की कप्तानी पारी, ठोकी फिफ्टी
RCB vs KKR LIVE: केकेआर का पावरप्ले में तूफानी खेल
भुवनेश्वर कुमार क्यों नहीं खेले
कोहली-रिंकू सिंह का शाहरुख खान के साथ डांस
KKR Playing XI
RCB Playing XI
आरसीबी ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी
KKR vs RCB IPL Opening Match
Rinku Singh-Virat Kohli Dance:
KKR vs RCB IPL Head to Head Record
KKR vs RCB Rain Threat
लाइव ब्लॉग खत्म
- 10:55 PM • 22 Mar 2025
RCB और KKR की अब किससे होगी टक्कर
- 10:53 PM • 22 Mar 2025
पाटीदार ने उड़ाया आसमानी सिक्स
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार स्पिनर्स के आगे काफी मजबूत है. केकेआर के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर से उन्होंने यह बात साबित की. उन्होंने सुनील नरेन की गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से जबरदस्त सिक्स लगाया. नीचे देखिए वीडियो.
- 10:51 PM • 22 Mar 2025
RCB ने 3 साल बाद केकेआर को हराया
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी ने जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य को 16.2 ओवर में हासिल किया. लियम लिविंगस्टन (15) ने चौका लगाकर मैच खत्म किया. विराट कोहली 36 गेंद में चार चौकों व तीन छक्कों से 59 रन बनाकर नाबाद रहे. यह तीन साल में आरसीबी की केकेआर पर पहली जीत है. इससे पहले उसे आखिरी बार आईपीएल 2022 में जीत मिली थी.
- 10:49 PM • 22 Mar 2025
RCB का आईपीएल 2025 में जीत से खुला खाता
KKR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ अभियान शुरू किया. पहले मुकाबले में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से धूल चटाई. विराट कोहली, फिल सॉल्ट के अर्धशतकों से टीम ने 175 रन का लक्ष्य 16.2 ओवर में हासिल कर लिया.
- 10:40 PM • 22 Mar 2025
रजत पाटीदार बने वैभव अरोड़ा के शिकार
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार 16 गेंद में 34 रन की पारी खेलकर वैभव अरोड़ा की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने गेंद को उड़ाने की कोशिश की लेकिन डीप मिडविकेट पर रिंकू सिंह के हाथों लपके गए. पाटीदार की पारी में पांच चौके व एक छक्का शामिल रहा.
- 10:37 PM • 22 Mar 2025
पाटीदार का हर्षित पर हमला
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी ने 15वें ओवर से 19 रन जुटाए. इस ओवर में कप्तान रजत पाटीदार ने दो बार लगातार दो-दो चौके लगाए. इससे टीम ने दो विकेट पर 157 रन बना लिए. अब आरसीबी को आखिरी पांच ओवर में केवल 18 रन की जरूरत है. पाटीदार 14 में 30 और कोहली 35 में 58 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- 10:33 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB Live Score
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी की पारी के 14 ओवर का खेल पूरा. विराट कोहली और रजत पाटीदार क्रीज पर हैं. आरसीबी ने दो विकेट पर 138 रन बना लिए. कोहली 35 गेंद में 58 और पाटीदार 10 गेंद में 16 रन बना चुके हैं.
- 10:30 PM • 22 Mar 2025
विराट कोहली की 56वीं आईपीएल फिफ्टी
RCB vs KKR LIVE: विराट कोहली का आईपीएल 2025 में शानदार आगाज. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में अर्धशतक लगाया. उन्होंने 30 गेंद में चौके के साथ पचासा पूरा किया. इस दौरान चार चौके व तीन छक्के उनके बल्ले से आए. कोहली की यह आईपीएल में 56वीं फिफ्टी रही.
- 10:22 PM • 22 Mar 2025
देवदत्त पडिक्कल आउट
RCB vs KKR LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का दूसरा विकेट गिरा. देवदत्त पडिक्कल 10 रन बनाने के बाद सुनील नरेन की गेंद पर रमनदीप सिंह को कैच दे बैठे. उन्होंने 10 गेंद खेली जिसमें एक चौका शामिल रहा. लेकिन वे स्पिन के आगे फंसे हुए दिखे. उन्होंने इस सिलसिले को तोड़ने की कोशिश की और हवाई शॉट लगाया गेंद को मैदान के बाहर नहीं भेज सके.
- 10:17 PM • 22 Mar 2025
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru Live Cricket Score
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru Live Cricket Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के 10 ओवर पूरे. इसमें एक विकेट पर 104 रन बना लिए. फिल सॉल्ट अर्धशतक लगाकर आउट हुए. विराट कोहली 38 और देवदत्त पडिक्कल सात रन बनाकर खेल रहे हैं. केकेआर को इकलौती कामयाबी वरुण चक्रवर्ती ने फिल सॉल्ट को आउट कर दिलाई.
- 10:15 PM • 22 Mar 2025
विराट कोहली की गजब की उपलब्धि
KKR vs RCB LIVE Updates: विराट कोहली अपना 400वां टी20 मुकाबला खेल रहे हैं. इसमें उन्होंने एक गजब की उपलब्धि हासिल की. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन पूरे किए. आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में उन्होंने यह कमाल किया.
- 10:14 PM • 22 Mar 2025
फिल सॉल्ट का आरसीबी के लिए शानदार डेब्यू
IPL Today Match LIVE Updates: फिल सॉल्ट ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए धमाकेदार डेब्यू किया. उन्होंने 25 गेंद में फिफ्टी ठोकी और 56 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में नौ चौके व दो छक्के शामिल रहे. सॉल्ट ने विराट कोहली के साथ ओपन करते हुए पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की.
- 10:12 PM • 22 Mar 2025
चक्रवर्ती ने दिलाई केकेआर को पहली कामयाबी
RCB vs KKR IPL 1st Match LIVE Score: वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पहली कामयाबी दिलाई. फिल सॉल्ट को स्पेंसर जॉनसन के हाथों कैच कराया. बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में केकेआर का बल्लेबाज शॉर्ट थर्ड मैन पर लपका गया. सॉल्ट ने 31 गेंद में नौ चौकों व दो छक्कों से 56 रन की पारी खेली.
- 09:59 PM • 22 Mar 2025
आरसीबी पावरप्ले में बिना नुकसान के 80 रन
KKR vs RCB Live Score: हर्षित राणा छठे ओवर के साथ बॉलिंग अटैक पर आए. उन्होंने आते ही इंपैक्ट दिखाया और आरसीबी के रनों पर ब्रेक लगाया. उनके पहले ओवर से पांच ही रन गए. इस दौरान विराट कोहली के विकेट का मौका भी बना लेकिन रमनदीप सिंह पूरी कोशिश के बाद भी पहुंच नहीं पाए. पावरप्ले के छह ओवर में आरसीबी का स्कोर रहा बिना नुकसान के 80 रन.
- 09:55 PM • 22 Mar 2025
कोहली ने दिखाया आक्रामक अंदाज
KKR vs RCB Live Score: फिल सॉल्ट के बाद विराट कोहली ने दिखाए आक्रामक तेवर. पांचवें ओवर में स्पेंसर जॉनसन की पहली दो गेंदों पर उड़ाए लगातार दो छक्के. सॉल्ट के चौके के साथ ओवर खत्म किया. इस ओवर से 17 रन आए. आरसीबी का स्कोर बिना नुकसान 75 रन. सॉल्ट 21 में 48 और कोहली नौ में 25 रन बना चुके.
- 09:50 PM • 22 Mar 2025
आरसीबी ने 4 ओवर में उड़ाए 58 रन
KKR vs RCB Live Score: फिल सॉल्ट ने वरुण चक्रवर्ती को निशाने पर लेते हुए उनके पहले और आरसीबी के चौथे ओवर से 21 रन बटोरे. उन्होंने इसमें तीन चौके व एक छक्का लगाया. इससे आरसीबी ने 3.4 ओवर में 50 रन का स्कोर बना लिया. सॉल्ट 19 गेंद में 44 और कोहली पांच गेंद में 12 रन बना चुके हैं.
- 09:44 PM • 22 Mar 2025
आरसीबी की आतिशबाजी
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी ने पारी के तीसरे ओवर से 20 रन बटोरे. फिल सॉल्ट ने वैभव अरोड़ा को पहली दो गेंद पर चौका-छक्का लगाया पिर चौके के साथ ही ओवर खत्म किया. इस बीच में कोहली ने भी एक चौका जड़ा. इससे तीन ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना नुकसान के 37 रन हो गया. सॉल्ट 14 गेंद में 24 और कोहली चार गेंद में 12 रन बना चुके हैं.
- 09:42 PM • 22 Mar 2025
केकेआर ने वैभव अरोड़ा को इंपैक्ट प्लेयर बनाया
KKR vs RCB LIVE Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंगकृष रघुवंशी की जगह वैभव अरोड़ा को इंपैक्ट प्लेयर बनाया. वैभव ने इसके बाद नई गेंद से जिम्मेदारी संभाली. रघुवंशी ने बैटिंग में 30 रन की पारी खेली.
- 09:40 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB Live Score
KKR vs RCB Live Score: केकेआर से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सधे हुए अंदाज में आगाज किया. पहले दो ओवर में 17 रन बनाए. विराट कोहली दो गेंद में छह और फिल सॉल्ट 10 गेंद में नौ रन बनाकर नाबाद. ये ओवर वैभव अरोड़ा और स्पेंसर जॉनसन ने फेंके.
- 09:18 PM • 22 Mar 2025
RCB vs KKR LIVE: केकेआर को बल्लेबाज ने किया निराश
KKR vs RCB Live Score: केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया था. इसके बाद सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने 103 रन की आतिशी साझेदारी की. लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद बाकी बल्लेबाज 10 ओवर में 67 रन ही बना सके. केकेआर के केवल चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल दहाई का आंकड़ भी नहीं छू पाए.
- 09:18 PM • 22 Mar 2025
Head to Head
April 21, 2024, Indian Premier League, 2024Kolkata Knight Riders beat Royal Challengers Bengaluru by 1 runMarch 29, 2024, Indian Premier League, 2024Kolkata Knight Riders beat Royal Challengers Bengaluru by 7 wicketsApril 26, 2023, Indian Premier League, 2023Kolkata Knight Riders beat Royal Challengers Bangalore by 21 runsApril 06, 2023, Indian Premier League, 2023Kolkata Knight Riders beat Royal Challengers Bangalore by 81 runsMarch 30, 2022, Indian Premier League, 2022Royal Challengers Bangalore beat Kolkata Knight Riders by 3 wickets - 09:18 PM • 22 Mar 2025
Team Form (Last 5 Matches)
Kolkata
L
L
W
L
W
L
April 21, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग, 2025गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हरायाL
April 15, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग, 2025पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हरायाW
April 11, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग, 2025कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकटों से हरायाL
April 08, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग, 2025लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रनों से हरायाW
April 03, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग, 2025कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 80 रनों से हरायाBangalore
W
W
L
W
L
W
April 24, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग, 2025रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हरायाW
April 20, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग, 2025रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकटों से हरायाL
April 18, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग, 2025पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकटों से हरायाW
April 13, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग, 2025रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकटों से हरायाL
April 10, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग, 2025दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकटों से हराया - 09:17 PM • 22 Mar 2025
RCB vs KKR LIVE: आरसीबी के बॉलर्स का कैसा रहा प्रदर्शन
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी ने छह गेंदबाजों को आजमाया और इनमें से तीन स्पिनर थे. इन्होंने 10 ओवर फेंके व 90 रन दिए व चार विकेट लिए. वहीं पेसर्स ने 10 ओवर में 82 रन दिए और चार शिकार किए.
- 09:15 PM • 22 Mar 2025
RCB vs KKR LIVE Updates: आरसीबी को मिला 175 रन का लक्ष्य
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी ने बॉलर्स के जबरदस्त प्रदर्शन के बूते आखिरी 10 ओवर्स में कमाल की वापसी की और कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट पर 174 के स्कोर पर रोक दिया. उसने आखिरी पांच ओवर में 29 रन ही दिए और तीन विकेट गंवाए. केकेआर की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 56 रन बनाए. आरसीबी की तरफ से क्रुणाल पंड्या तीन विकेट के साथ सबसे सफल बॉलर रहे.
- 09:13 PM • 22 Mar 2025
RCB vs KKR LIVE: आरसीबी के बॉलर्स की कमाल की वापसी
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी ने पहले 10 ओवर के बाद गजब की वापसी की है. उसने 11 से 20 ओवर के बीच के 10 ओवर में महज 67 रन दिए और कोलकाता नाइट राइडर्स के छह विकेट गंवा दिए. 10वें ओवर के बाद केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 107 रन था.
- 09:08 PM • 22 Mar 2025
RCB vs KKR LIVE: केकेआर का विकेट पतन जारी
KKR vs RCB Live Score: यश दयाल ने अंगकृष रघुवंशी को आउट किया. उनकी 134 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली गेंद किनारा लेकर विकेटकीपर जितेश शर्मा के दस्तानों में समा गई. रघुवंशी ने 22 गेंद खेली और दो चौके व एक छक्के से 30 रन बनाए. 19 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर सात विकेट पर 169 रन.
- 09:04 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB Live Score
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 ओवर के बाद छह विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया. जॉश हेजलवुड ने यह ओवर फेंका और 10 रन दिए. युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने इस ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाया. वह 19 गेंद में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ रमनदीप सिंह हैं जो चार रन बना चुके हैं.
- 08:59 PM • 22 Mar 2025
RCB vs KKR LIVE: केकेआर का मिडिल ऑर्डर नाकाम
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान अजिंक्य रहाणे की फिफ्टी और सुनील नरेन के 44 रन के दम पर एक विकेट पर 107 रन बना लिए थे. लेकिन 150 रन तक पहुंचने में पांच विकेट गंवा दिए. आरसीबी की स्पिन के सामने केकेआर का मिडिल ऑर्डर नाकाम रहा. वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल बुरी तरह फ्लॉप रहे.
- 08:57 PM • 22 Mar 2025
RCB vs KKR LIVE: आरसीबी ने देवदत्त पडिक्कल को बनाया इंपैक्ट प्लेयर
KKR vs RCB LIVE Updates: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने देवदत्त पडिक्कल को अपना इंपैक्ट प्लेयर बनाया है. उन्हें लेग स्पिनर सुयश शर्मा की जगह लाया गया. पडिक्कल लंबे समय बाद फिर से आरसीबी का हिस्सा बने हैं. वे पिछले कुछ सीजन में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले थे.
- 08:55 PM • 22 Mar 2025
RCB vs KKR LIVE: सुयश ने किया आंद्रे रसेल का शिकार
KKR vs RCB LIVE Updates: केकेआर से रिलीज किए गए लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने आरसीबी को बड़ी कामयाबी दिलाते हुए विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को आउट किया. उन्होंने इस खिलाड़ी को चार रन पर बोल्ड कर दिया. रसेल ने तीन गेंद खेली और एक चौका लगाया. सुयश के चार ओवर के स्पैल में 47 रन गए और एक विकेट आया.
- 08:50 PM • 22 Mar 2025
RCB vs KKR LIVE: क्रुणाल पंड्या का कमाल का स्पैल
KKR vs RCB LIVE Updates: आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में क्रुणाल पंड्या ने आरसीबी के लिए कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने चार ओवर में महज 29 रन दिए और तीन विकेट लिए. क्रुणाल ने रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे के विकेट लिए. उनकी गेंदों पर केवल दो चौके व एक छक्का लगा. क्रुणाल के स्पैल के चलते आरसीबी ने केकेआर की बैटिंग पर ब्रेक लगाए.
- 08:47 PM • 22 Mar 2025
RCB vs KKR LIVE: क्रुणाल पंड्या ने किया रिंकू सिंह को बोल्ड
KKR vs RCB Live Score: केकेआर ने पांचवां विकेट गंवाया. रिंकू सिंह 10 गेंद में 12 रन बनाने के बाद क्रुणाल पंड्या का शिकार बन गए. वे बोल्ड हुए. क्रुणाल ने तीसरा शिकार किया. केकेआर का स्कोर 15 ओवर के बाद पांच विकेट पर 145 रन है.
- 08:37 PM • 22 Mar 2025
RCB vs KKR LIVE: केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को गंवाया
KKR vs RCB Live Score: केकेआर को लगा चौथा झटका. क्रुणाल पंड्या ने केकेआर के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर को बोल्ड किया. वे सात गेंद में एक चौके से केवल छह रन बना सके. पिछले चार ओवर में केकेआर ने तीन विकेट गंवा दिए. एक समय उसका स्कोर 9.5 ओवर में एक विकेट पर 107 रन था.
- 08:35 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB Live Score
KKR vs RCB Live Score: केकेआर ने 12 ओवर के बाद तीन विकेट पर 124 रन का स्कोर बना लिया. 11वें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने तीन रन दिए और विकेट लिया. लेकिन 12वें ओवर में सुयश शर्मा ने 14 रन दिए. उनकी गेंदों पर वेंकटेश अय्यर ने एक और अंगकृष रघुवंशी ने लगातार दो चौके लगाए.
- 08:33 PM • 22 Mar 2025
रहाणे का वह शॉट जिससे पूरी हुई फिफ्टी
KKR vs RCB Live Score: केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सिक्स लगाकर आईपीएल 2025 के पहले ही मुकाबले में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने आईपीएल में 31वीं बार फिफ्टी लगाई. देखिए किस शॉट के जरिए उनके 50 रन पूरे हुए.
- 08:32 PM • 22 Mar 2025
सुनील नरेन के 100 आईपीएल सिक्स
कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन ने आईपीएल में 100 छक्के पूरे किए. आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने तीन सिक्स उड़ाए और यह मुकाम हासिल किया.
- 08:27 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB Live Score
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 107 रन का स्कोर बना लिया. 10वें ओवर में नरेन ने रसिख डार को चौका व छक्का लगाया. फिर आखिरी गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे.
- 08:25 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB Live Score:
KKR vs RCB Live Score: रसिख डार ने आरसीबी को दूसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने सुनील नरेन को विकेट के पीछे कैच कराया. रसिख की गेंद को नरेन ने जगह बनाकर खेलना चाहा लेकिन गेंद किनारा लेकर विकेटकीपर जितेश शर्मा के दस्तानों में समां गई. नरेन ने 26 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों से 44 रन की पारी खेली.
- 08:19 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB Live Score
KKR vs RCB Live Score: केकेआर ने नौवें ओवर से 22 रन बटोरे. इससे स्कोर एक विकेट पर 96 रन हो गया. इस ओवर में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने फिफ्टी पूरी की. वे 54 और सुनील नरेन 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी की ओर से यह ओवर सुयश शर्मा ने किया.
- 08:16 PM • 22 Mar 2025
रहाणे की कप्तानी पारी, ठोकी फिफ्टी
KKR vs RCB Live Score: केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आतिशी आगाज करते हुए आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में फिफ्टी ठोक दी. उन्होंने छक्का लगाकर 25 गेंद में 31वीं बार आईपीएल अर्धशतक लगाया. बतौर केकेआर कप्तान यह उनका पहली फिफ्टी है.
- 08:14 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB Live Score
KKR vs RCB Live Score: केकेआर ने आठ ओवर के बाद एक विकेट पर 74 रन बना लिए. यह ओवर रसिख सलाम ने फेंका जिसमें नौ रन गए. रहाणे 24 गेंद में छह चौकों व तीन छक्कों से 45 और नरेन 19 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 22 रन बनाकर नाबाद हैं.
- 08:08 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB Live Score
KKR vs RCB Live Score: आईपीएल 2024 में केकेआर लिए खेलने वाले सुयश शर्मा अब आरसीबी का हिस्सा हैं. वे सातवां ओवर फेंकने के लिए आए और रहाणे ने दूसरी ही गेंद पर चौका लगाया. मगर अगली चार गेंद में केवल एक रन आया. सात ओवर के बाद केकेआर एक विकेट पर 65 रन.
- 08:07 PM • 22 Mar 2025
RCB vs KKR LIVE: केकेआर का पावरप्ले में तूफानी खेल
KKR vs RCB Live Score: केकेआर ने धमाकेदार तरीके से पावरप्ले का अंत किया. छठे ओवर से 20 रन आए. यश दयाल ने यह ओवर फेंका. इसमें नरेन ने एक चौका लगाया तो रहाणे ने दो चौके और एक छक्का जड़ा. पावरप्ले का अंत एक विकेट पर 60 रन के साथ हुआ जबकि एक समय तीन ओवर में महज नौ रन बने थे.
- 08:06 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB Live Score
KKR vs RCB Live Score: केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का आतिशी अंदाज जारी है. रसिख डार की पिटाई के बाद उन्होंने क्रुणाल पंड्या को निशाने पर लिया और लगातार दो चौके लगाए. इससे पहले ओवर का आगाज सुनील नरेन ने छक्का लगाकर किया. पांचवें ओवर से 15 रन आए. 5 ओवर के बाद केकेआर एक विकेट पर 40 रन.
- 07:51 PM • 22 Mar 2025
RCB vs KKR LIVE: अजिंक्य रहाणे का धूम धड़ाका
KKR vs RCB Live Score: केकेआर की पारी के चौथे ओवर में अजिंक्य रहाणे ने रसिख डार की जबरदस्त पिटाई की. उन्होंने पहली गेंद डॉट खेलने के बाद अगली दो पर चौका व छक्का जड़ा. पांचवीं गेंद पर फिर से सिक्स लगाया और गेंद 92 मीटर दूरी जाकर गिरी. इस तरह ओवर से कुल 16 रन आए और केकेआर का स्कोर 4 ओवर के बाद एक विकेट पर 25 रन हो गया.
- 07:47 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB Live Score
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी के गेंदबाजों ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को बांध दिया. तीन ओवर्स के बाद केवल नौ रन ही स्कोर बोर्ड पर आए और एक विकेट गिर गया. नौ में से चार रन तो किनारा लगकर गए शॉट के चलते आए. जॉश हेजलवुड और यश दयाल ने इस दौरान बॉलिंग की. क्विंटन डिकॉक आउट होने वाले बल्लेबाज रहे.
- 07:45 PM • 22 Mar 2025
भुवनेश्वर कुमार क्यों नहीं खेले
KKR vs RCB LIVE Updates: आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार शामिल नहीं थे. अब सामने आया है कि वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उन्हें हल्की चोट लगी है. आरसीबी फ्रेंचाइज की तरफ से यह जानकारी दी गई है.
- 07:43 PM • 22 Mar 2025
कोहली-रिंकू सिंह का शाहरुख खान के साथ डांस
IPL 2025 Opening Ceremony के दौरान शाहरुख खान ने आरसीबी के विराट कोहली और केकेआर के रिंकू सिंह दोनों को डांस कराया. दोनों ने शाहरुख खान की फिल्मों पर ही डांस किया. नीचे देखिए दोनों के वीडियो.
- 07:37 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB Live Score
KKR vs RCB Live Score: केकेआर की पारी का पहला ओवर काफी ड्रामैटिक रहा. मैच की दूसरी ही गेंद पर क्विंटन डिकॉक को चौका लगाया. अगली गेंद पर जॉश हेजलवुड ने विकेट लेने का मौका बनाया लेकिन सुयश शर्मा ने डिकॉक का कैच टपका दिया. लेकिन हेजलवुड ने पांचवीं गेंद पर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को विकेट के पीछे कैच कराया और आरसीबी को पहली कामयाबी दिलाई. पहले ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर चार रन रहा.
- 07:28 PM • 22 Mar 2025
KKR Playing XI
KKR vs RCB LIVE Updates: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर टीम की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
केकेआर इंपैक्ट प्लेयर लिस्ट- लवनिथ सिसोदिया, एनरिक नॉर्किया, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय.
- 07:25 PM • 22 Mar 2025
RCB Playing XI
KKR vs RCB LIVE Updates: रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, सुयश शर्मा, जॉश हेजलवुड, यश दयाल.
आरसीबी इंपैक्ट प्लेयर- देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह.
- 07:23 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB LIVE Updates
KKR vs RCB LIVE Updates: आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. वह आईपीएल कप्तानी को लेकर उत्साहित हैं. टीम की तैयारी अच्छी रही है. वहीं केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि टीम का कोर ग्रुप बरकरार है. टीम पहले बैटिंग करने को तैयार है. सभी खिलाड़ी सैटल हो चुके हैं.
- 07:19 PM • 22 Mar 2025
आरसीबी ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी
KKR vs RCB LIVE Updates: आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से बाएं हाथ के पेसर स्पेंसर जॉनसन डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें सुनील नरेन ने कैप दी. आरसीबी ने पहले मुकाबले मे चार तेज गेंदबाजों व दो स्पिनर्स और केकेआर ने तीन तेज गेंदबाजों व दो स्पिनर्स के साथ खेलने का फैसला किया.
- 07:03 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB IPL Opening Match
KKR vs RCB LIVE Updates: 2008 में जब पहली बार आईपीएल खेला गया था तब पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. अब 18 साल बाद फिर से दोनों टीमों की टक्कर है. 2008 के ओपनिंग मैच में कोलकाता ने धमाकेदार अंदाज में बेंगलुरु को हराया था.
- 07:01 PM • 22 Mar 2025
Shreya Ghosal IPL 2025 Opening Ceremony:
Shreya Ghosal IPL 2025 Opening Ceremony: मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले परफॉर्मेंस दी. देखिए उनके किन गानों से धूम मचाई.
- 06:59 PM • 22 Mar 2025
Karan Aujla IPL 2025 Opening Ceremony
Karan Aujla IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी में पंजाबी सिंगर करण ओजला ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. उन्होंने अपने मशहूर गाने 'तौबा-तौबा' से सबको झूमा दिया.
- 06:56 PM • 22 Mar 2025
Rinku Singh-Virat Kohli Dance:
Rinku Singh-Virat Kohli Dance: शाहरुख खान ने ओपनिंग सेरेमनी के दौरान विराट कोहली और रिंकू सिंह दोनों को स्टेज पर बुलाया. उन्होंने दोनों से अपने गाने पर डांस कराया. रिंकू सिंह ने 'लुट-पुट गया...' और कोहली ने 'झूमे जो पठान...' गाने पर परफॉर्म किया.
- 06:14 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB IPL Head to Head Record
KKR vs RCB IPL Head to Head Record: आईपीएल 2025 से पहले तक केकेआर और आरसीबी के बीच 34 मुकाबले खेले गए थे. इनमें से 20 मैच कोलकाता ने जीते हैं तो 14 में बेंगलुरु विजयी रहा. पिछले पांच मैचों में से चार में केकेआर को जीत मिली है.
- 06:12 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB IPL 2025 Opening Ceremony
KKR vs RCB IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल ने 2025 सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान को शामिल किया है. आईपीएल का यह 18वां सीजन है. इसमें शाहरुख खान ने माइक संभाला और श्रेया घोषाल, करण ओजला और दिशा पाटनी को इंट्रोड्यूस किया.
- 06:05 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB LIVE Opening Ceremony
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान, श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी, करण ओजला जैसे सितारे जलवे बिखेरेंगे. यह ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता-बेंगलुरु के मुकाबले से पहले है. इस बार बीसीसीआई ने सभी 13 वेन्यू पर ओपनिंग सेरेमनी कराने का फैसला किा है.
- 06:01 PM • 22 Mar 2025
KKR vs RCB Rain Threat
KKR vs RCB LIVE: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में होने वाले मुकाबले पर बारिश का साया है. बरसात की वजह से दोनों ही टीमों को 21 मार्च से पहले प्रैक्टिस में कटौती करनी पड़ी थी. 22 मार्च को सुबह 10 बजे फिर से बारिश आई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT