केएल राहुल ने RCB को रौंदने के बाद पिच में क्यों गाड़ा बल्ला? अब खुलासा करते हुए कहा - मेरी फेवरेट मूवी...VIDEO

आईपीएल 2025 सीजन में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए 93 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले राहुल ने अपने जश्न का खोला राज.

Profile

SportsTak

अपडेट:

KL Rahul Celebration

जश्न के दौरान केएल राहुल

Story Highlights:

केएल राहुल ने किया कमाल का सेलिब्रेशन

राहुल ने जश्न के पीछे की बताई जवाह

आईपीएल 2025 सीजन में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल का बल्ला जमकर गरजा. राहुल ने आरसीबी के सामने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 53 गेंद पर 93 रनों की पारी खेली और अपने घरेलू मैदान पर बल्ला गाड़कर सेलिब्रेशन किया. राहुल का यही वीडियो दिल्ली की जीत के बाद जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो उन्होंने अब इस जश्न के पीछे का राज खोल दिया. 

केएल राहुल ने किस तरह किया सेलिब्रेशन 


दरअसल, केएल राहुल भी बेंगलुरु से आते हैं और आरसीबी की टीम के अलावा राहुल का भी ये होम ग्राउंड है. राहुल ने दिल्ली की टीम से खेलते हुए आने होमग्राउंड में सात चौके और छह छक्के से 93 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बाद अपने अनोखे जश्न को लेकर राहुल ने कहा, 

ये मेरे लिए हमेशा से बहुत स्पेशल मैदान रहा है. ये जश्न मेरी एक पसंदीदा खास फिल्म कंतारा से है. यह एक छोटी सी याद थी कि ये मैदान मेरा घर है और यहां मैं बड़ा हुआ हूं.


3 मैच में 185 रन बना चुके हैं राहुल 


वहीं केएल राहुल की बात करें तो जबसे वह दिल्ली के लिए आईपीएल 2025 सीजन में खेल रहे हैं तबसे उनकी धमाकेदार बल्लेबाज जारी है. राहुल अभी तक तीन मैचों में दो बार फिफ्टी प्लस स्कोर कर चुके हैं, जबकि 77 और 93 रन की नाबाद पारी उनके नाम दर्ज हैं. इतना ही नहीं राहुल तीन मैचों में 185 रन बना चुके हैं. राहुल अब अपनी शानदार बल्लेबाजी से इस सीजन दिल्ली को आईपीएल का ख़िताब जिताना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

धोनी ने टॉस हारते ही बताई चेन्नई सुपरकिंग्स की सबसे बड़ी कमी, कहा- हम पावरप्ले में पांच-छह छक्के नहीं मारते, लेकिन फिर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share