KL Rahul Century : केएल राहुल के धमाकेदार शतक पर केविन पीटरसन ने बताई अंदर की बात, कहा - वो मुझे मैच से पहले ही...

आईपीएल 2025 सीजन का 60वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात के बीच खेला गया और केएल राहुल ने आईपीएल करियर का पांचवां शतक जड़कर इतिहास रच दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

kl rahul

केएल राहुल ने लगाया शतक. (ipl twitter)

Story Highlights:

केएल राहुल ने जड़ा शतक

केएल राहुल ने बनाया स्पेशल रिकॉर्ड

KL Rahul Century : आईपीएल 2025 सीजन में गुजरात के सामने केएल राहुल ने 60 गेंद में शानदार शतक जड़ा और इसके साथ ही वह आईपीएल के जारी सीजन में शतक जमाने वाले पहले सीधे हाथ के बल्लेबाज बने. राहुल के शतक से दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 199 रन का टोटल बनाया तो उनके मेंटोर केविन पीटरसन ने राहुल की तारीफों के पुल बांध दिए.

केविन पीटरसन ने क्या कहा ?


केएल राहुल ने 60 गेंद में 12 चौके और चार छक्के से टी20 करियर का छठा और आईपीएल का पांचवां शतक जमाया. उनकी बैटिंग को लेकर केविन पीटरसन ने कहा, 

मेरे ख्याल से टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव के बाद ब्रेक ने हमारे लिए अच्छा काम किया. राहुल ने मुझसे बताया कि वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना चाहता था. कभी-कभी यह काम नहीं करता, लेकिन उसके स्तर के खिलाड़ी को ऐसा करते देखना कितना अच्छा है. जब आप उस स्तर के खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए और उन्हें इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं तो ये काफी स्पेशल होता है. 

विराट कोहली के क्लब में राहुल 


केएल राहुल की बात करें उन्होंने आईपीएल करियर का  जहां पांचवां शतक जमाया. इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में तीन  अलग-अलग फ्रेंचाइज टीम के लिए शतक जमाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि आईपीएल में सबसे अधिक आठ शतक विराट कोहली के नाम है तो इसके बाद सात शतक जोस बटलर और छह शत क्रिस गेल के नाम हैं. जबकि गेल के बाद पांच शतक अब केएल राहुल के नाम हो गए हैं. हालांकि केएल राहुल के शतक के बावजूद दिल्ली की टीम गुजरात के सामने जीत नहीं सकी और अब उसके प्लेऑफ में जाने का रास्ता भी मुश्किल हो चला है. 

ये भी पढ़ें :- 

पंजाब के लिए तीन विकेट लेकर धमाल मचाने वाले हरप्रीत बरार ने पत्नी को दिया स्पेशल गिफ्ट, कहा - शादी के बाद पहली बार...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share