दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बैटर केएल राहुल को चोट लगी है. केएल राहुल को ट्रेनिंग सेशन के दौरान ये चोट लगी. रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल को ये चोट घुटने पर लगी. केएल राहुल ने इसके बाद तुरंत ही मैदान छोड़ दिया है. ऐसे में राहुल की ये चोट कितनी गहरी है अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
ADVERTISEMENT
'मैदान तो तुम्हारा...', IND vs ENG टेस्ट सीरीज का प्रोमो आया सामने, इंग्लैंड को दिया चैलेंज, टीम इंडिया के इन सितारों की दिखी झलक
राहुल को घुटने में लगी चोट
दिल्ली कैपटिल्स की टीम फिलहाल यही दुआ कर रही होगी कि केएल राहुल की चोट ज्यादा सीरियस न हो. राहुल मुंबई के खिलाफ अहम खिलाड़ी हैं. राहुल ने गुजरात के खिलाफ पिछले मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था और शतक लगाया था. ऐसे में दिल्ली की टीम मुंबई के खिलाफ किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहेगी.
दिल्ली की टीम को ये मैच हर हाल में जीतना होगा. क्योंकि अगर टीम ये मैच गंवाती है तो टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं मुंबई का भी यही हाल है. मुंबई को भी हर हाल में जीत चाहिए. क्योंकि अगर मुंबई को जीत मिली तो मुंबई का प्लेऑफ्स में पहुंचना पक्का हो जाएगा.
केएल राहुल के लिए शानदार रहा है IPL 2025
बता दें कि केएल राहुल आईपीएल में कमाल कर रहे हैं और बल्ले के साथ लगातार रन बना रहे हैं. मिडिल ऑर्डर में खेलने के दौरान भी केएल राहुल ने दिल्ली को कई मैच जिताए. कुछ समय बाद केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली और राहुल ने इसमें भी कमाल किया. राहुल ने शतक ठोका और गुजरात के खिलाफ ओपनिंग करके टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई.
अब तक राहुल ने 11 मैच खेले हैं और एक शतक और तीन अर्धशतक के साथ कुल 493 रन बनाए हैं. अगर ऐसे ही राहुल का बल्ला चलता गया तो आने वाले समय में ये खिलाड़ी टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचा सकता है.
ADVERTISEMENT