' मेंटॉर वो होता है, जो सीजन के बीच में दो सप्‍ताह के लिए मालदीव जाता है', केएल राहुल ने सरेआम DC के मेंटॉर पर कसा ताना, मुंह देखते रह गए पीटरसन, Video

KL Rahul trolls Kevin Pietersen: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मेंटॉर केविन पीटरसन उस वक्‍त हैरान रह गए, जबकि केएल राहुल ने आईपीएल 2025 के बीच वेकेशन पर जाने के लिए उन पर ताना कस दिया.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

केएल राहुल और केविन पीटरसन

Highlights:

दिल्‍ली कैपिटल्‍स पॉइंट टेबल में टॉप पर है.

दिल्‍ली ने 6 में से पांच मैच जीते है.

गुजरात टाइटंस से दिल्‍ली का अगला मुकाबला है.

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मेंटॉर केविन पीटरसन उस वक्‍त हैरान रह गए, जबकि केएल राहुल ने आईपीएल 2025 के बीच वेकेशन पर जाने के लिए उन पर ताना कस दिया. अचानक हुए इस अटैक से पीटरसन मुंह ही देखते रह गए. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पीटरसन से मिलने पहुंचे.गिल और पीटरसन बातचीत कर रहे थे, तभी राहुल ने DC के मेंटॉर को ट्रोल कर दिया. दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया.

ये भी पढ़ें-  ‘RCB के किसी बल्‍लेबाज ने बुद्धि का इस्‍तेमाल नहीं किया’, पंजाब किंग्‍स के हाथों हार के बाद पाटीदार पर बड़ा आरोप

पीटरसन ने 18 अप्रैल को ट्रेनिंग सेशन के दौरान गिल से पूछा- 

हैलो, कैसे हो भाई? क्या हो रहा है?


गिल ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज से पूछा-

बहुत समय हो गया.इसका मजा आ रहा है?

पीटरसन ने कहा-

मेंटॉर क्या होता है.कोई नहीं जानता कि मेंटॉर क्या होता है.क्या आप मुझे बता सकते हैं कि मेंटॉर क्या होता है? 

केएल राहुल ने इस बीच कहा- 

मेंटॉर वह होता है, जो सीजन के बीच में दो सप्ताह के लिए मालदीव जाता है (मुस्कुराते हुए). 

 

दिल्ली की टीम ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया, जो वायरल हो गया है.वीडियो में कैप्‍शन में कहा-  

धन्यवाद केएल, अब हम जानते हैं कि एक मेंटॉर क्या करते हैं. 

पीटरसन का जवाब

पीटरसन ने मैदान पर तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने राहुल को जवाब दिया. उन्‍होंने बताया कि मेंटॉर क्‍या होता है. अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्‍ली कैपिटल्‍स अच्छी फॉर्म में है.मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 12 रन से हार को छोड़कर उन्होंने छह में से पांच मैच जीते हैं.अपने पिछले घरेलू मुकाबले में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सुपर ओवर में हराया था.दिल्‍ली की टीम फिलहाल पॉइंट टेबल में टॉप पर है. 

इस बीच, राहुल इस सीजन में डीसी के शीर्ष रन-स्कोरर हैं, जिन्होंने पांच पारियों में 49.50 की औसत से 238 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 154.54 है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ आया था, जब उन्होंने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सफल रन चेज में नाबाद 93 रन बनाए थे।


ये भी पढ़ें-  RR vs LSG Predicted Playing XI: राजस्‍थान रॉयल्‍स के वैभव सूर्यवंशी का डेब्‍यू तो लखनऊ सुपर जायंट्स में होगी 156.7kph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी की वापसी!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share