RR vs LSG Predicted Playing XI: राजस्‍थान रॉयल्‍स के वैभव सूर्यवंशी का डेब्‍यू तो लखनऊ सुपर जायंट्स में होगी 156.7kph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी की वापसी!

RR vs LSG Predicted Playing XI: राजस्‍थान रॉयल्‍स के वैभव सूर्यवंशी का डेब्‍यू तो लखनऊ सुपर जायंट्स में होगी 156.7kph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी की वापसी!
ऋषभ पंत और संजू सैमसन

Story Highlights:

राजस्‍थान रॉयल्‍स पॉइंट टेबल में 8वें स्‍थान पर है.

लखनऊ सुपर जायंट्स का 5वें स्‍थान पर कब्‍जा.

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Playing 11:  आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने-सामने होगी. दोनों के बीच मुकाबला 19 अप्रैल शनिवार को जयपुर में सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेला जाएगा. जहां मेजबान  की नजर जीत की पटरी पर लौटकर टूर्नामेंट में अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखने की होगी. सैमसन की टीम सात मैचों में अभी तक सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है, जबकि 5 मुकाबले गंवा दिए. चार पॉइंट के साथ वह पॉइंट टेबल में 8वें स्‍थान है. जबकि ऋषभ पंत की टीम सात मैचों में चार जीत के साथ 5वें स्‍थान पर है. लखनऊ ने कुल तीन मैच गंवाए है. 

जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश कर रही राजस्‍थान के लिए सबसे बड़ी टेंशन संजू सैमसन की फिटनेस है, जो पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. लखनऊ के खिलाफ उनके खेलने पर संशय है. सैमसन अगर मैच के लिए उपलब्‍ध नहीं रहते हैं तो फिर रियान पराग टीम की कमान संभालेंगे, जिन्‍होंने सीजन के शुरुआती तीन मैचों में भी कप्‍तानी की थी. सैमसन अगर फिट नहीं  होते हैं तो एक वकिल्‍प शुभमन दुबे हैं, जो इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के रूप में खेल रहे हैं, मगर वह टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज हीं है. 22 साल के विकेटकीपर बल्‍लेबाज कुणाल सिंह राठौड़ भी हैं. राजस्‍थान के पास एक विकल्प पराग या नितीश राणा या ध्रुव जुरेल में से किसी एक को बल्लेबाजी का आगाज करने के लिए चुनना है, जबकि दुबे को मिडिल ऑर्डर में उतारा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- GT vs DC Predicted Playing XI: जेक फ्रेजर-मैकगर्क दिल्‍ली कैपिटल्‍स से बाहर, गुजरात की प्‍लेइंग इलेवन के लिए वाशिंगटन सुंदर का इस खिलाड़ी से मुकाबला!

राजस्‍थान के पास वैभव का भी विकल्‍प


राजस्‍थान के पास वैभव सूर्यवंशी के रूप में भी एक तैयार ओपनर हैं, लेकिन वह सिर्फ 14 साल के हैं और अभी तक उन्‍हें परखा नहीं गया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या राजस्‍थान एक ऐसे में मुकाबले में सूर्यवंशी को मैदान पर भेजने का  जोखिम उठाएगा, जहां हार से इस सीजन में उनकी उम्‍मीद लगगभ खत्‍म होने के कगार पर पहुंच सकती है.

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्‍लेइंग 11 (RR Predicted Playing 11):यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर)/वैभव सूर्यवंशी/शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय. 

राजस्थान रॉयल्स फुल स्‍क्‍वॉड (RR full Squad): संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलक फारूकी, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी


लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्‍क्‍वॉड (LSG full Squad): ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई.  

RR vs LSG Weather Report Updates: मैच के दिन जयपुर में बारिश की संभावना हीं है.पूरे खेल के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 

ये भी पढ़ें-  RR vs LSG Today Match Prediction: अपने घर में लखनऊ सुपर जायंट्स से टकराएगी राजस्‍थान रॉयल्‍स, कौन जीतेगा आज का IPL मैच?