GT vs DC Predicted Playing XI: जेक फ्रेजर-मैकगर्क दिल्‍ली कैपिटल्‍स से बाहर, गुजरात की प्‍लेइंग इलेवन के लिए वाशिंगटन सुंदर का इस खिलाड़ी से मुकाबला!

GT vs DC Predicted Playing XI: जेक फ्रेजर-मैकगर्क दिल्‍ली कैपिटल्‍स से बाहर, गुजरात की प्‍लेइंग इलेवन के लिए वाशिंगटन सुंदर का इस खिलाड़ी से मुकाबला!
शुभमन गिल और अक्षर पटेल

Story Highlights:

जेक फ्रेजर मैकगर्क दिल्ली कैपिटल्‍स की प्‍लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं.

मैकगर्क छह पारियों में महज 55 रन ही बना पाए.

गुजरात टाइटंस की प्‍लेइंग इलेवन में भी बदलाव हो सकता है.

Gujarat Titans vs Delhi Capitals Playing 11: अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. 6 मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ टॉप पर है. दिल्‍ली ने अपना पिछला मैच राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ सुपर ओवर में जीता था. अभी तक अक्षर की टीम को इकलौती हार मुंबई इडियंस के हाथों मिली है. टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद दिल्‍ली की टीम जब 19 अप्रैल शनिवार को अहमदाबाद में मेजबान गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो अपने ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क को प्‍लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है.

ये भी पढ़ें- GT vs DC Today Match Prediction: गुजरात और दिल्‍ली के बीच नंबर एक के लिए जंग, जानें कौन जीतेगा आज का IPL मैच?

अगर फाफ डु प्लेसिस फिट होते हैं तो वह जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह ले सकते हैं. मैकगर्क टूर्नामेंट में अभी तक बुरी तरह से फ्लॉप रहे. छह पारियों में 105.76 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 55 रन बनाए हैं.वहीं कुलदीप यादव को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कंधे में चोट लगी थी, लेकिन अक्षर पटेल ने संकेत दिया कि कोई बड़ी बात नहीं है. 

दिल्ली कैपिटल्स XI (DC predicted Playing 11): फाफ डु प्लेसिस/जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल , करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा (इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर ), विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार 

दिल्ली कैपिटल्स फुल स्‍क्‍वॉड (DC full Squad): केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकांडे, विपराज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव.


गुजरात टाइटंस फुल स्‍क्‍वॉड (GT full Squad): शुभमन गिल, जॉस बटलर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, साई सुदर्शन, दासुन शनाका, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएत्ज़ी, गुरनूर सिंह बरार, ईशांत शर्मा, कुलवंत खजरोलिया, राहुल तेवतिया, राशिद खान. 


GT vs DC Weather Report Updates: मैच के दिन अहमदाबाद में दोपहर में मौसम ड्राइ और गर्म रहने की उम्मीद है. तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बारिश का पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन गर्मी फिटनेस लेवल का इम्तिहान ले सकती है. खासकर दूसरी पारी में.

ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS Highlights, IPL 2025: आरसीबी की घर में लगातार तीसरी हार, वढ़ेरा ने पंजाब किंग्स को किया निहाल, 5 विकेट से दिलाई जीत