आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को हुआ और इसका फाइनल मुकाबला तय शेड्यूल के अनुसार 25 मई को खेला जाना है. लेकिन इस बीच पूरे शेड्यूल नहीं बल्कि केकेआर और लखनऊ के बीच छह अप्रैल को होने वाले मैच में बड़ा बदलाव हुआ है. बीसीसीआई ने इस मुकाबले को अब छह अप्रैल से आठ अप्रैल को शिफ्ट कर दिया है. लेकिन इस मैच का वेन्यू कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम ही रहने वाला है.
ADVERTISEMENT
केकेआर और लखनऊ के बीच क्यों बदली मैच की तारीख ?
बीसीसीआई ने मैच की तारीख बदलते हुए बताया कि कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से इस मैच को शेड्यूल को बदलने की मांग रखी थी, क्योंकि छह अप्रैल को राम नवमी का त्यौहार है और पूरे शहर में चहल-पहल रहने वाली है. जिसके चलते अब ये मैच छह अप्रैल की रात के बजाए आठ अप्रैल को दिन में दोपहर के साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. जबकि आठ अप्रैल को ही दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ में पंजाब और चेन्नई के बीच खेला जाएगा.
रविवार को नहीं होगा डबल हेडर
वहीं छह अप्रैल को केकेआर और लखनऊ के बीच होने वाला मुकाबला शिफ्ट हो गया है तो रविवार के दिन फैंस डबल हेडर का मजा नहीं ले सकेंगे. इसके बजाए मंगलवार को डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा. बीसीसीआई ने सिर्फ इस मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव किया है. जबकि बाकी पूरा शेड्यूल वैसा ही रहने वाला है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT