IPL में रनों की सुनामी ने बढ़ाई गुजरात टाइटंस के कोच की चिंता, मुंबई मैच से पहले बोले- जब हम खेलते थे तब तो...

IPL में रनों की सुनामी ने बढ़ाई गुजरात टाइटंस के कोच की चिंता, मुंबई मैच से पहले बोले- जब हम खेलते थे तब तो...
जॉस बटलर और गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल

Highlights:

आईपीएल में लगातार पावरप्ले में 100 से ऊपर स्कोर बन रहा है.

पार्थिव पटेल का कहना है कि बल्लेबाजों को साइड आर्म थ्रो स्पेशलिस्ट से मदद मिल रही है.

आईपीएल में पिछले सीजन से रनों की खूब बारिश हो रही है. 250 प्लस के स्कोर भी लगातार देखने को मिले हैं. आईपीएल 2025 में भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक मुकाबले में 286 रन बना चुकी है. गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच पार्थिव पटेल का रनों की बारिश पर कहना है कि अब बल्लेबाजों के मन से डर खत्म हो चुका है. ऐसे में पावरप्ले में रनों की संख्या बढ़ गई है. पार्थिव ने अपने खेलने के दिनों को याद करते हुए कहा कि तब 45 रन पावरप्ले का आदर्श स्कोर हुआ करता था. उन्हें लगता है कि साइडआर्म थ्रो स्पेशलिस्ट के आने से बल्लेबाजों के लिए अब पेस का सामना करना आसान हो गया है.

पार्थिव पटेल ने टीम के मुंबई इंडियंस से होने वाले मुकाबले से पहले कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं. रणनीति बहुत बड़े स्तर पर बनाई जाती है. कुछ साल पहले जब मैं खेल रहा था तब पावरप्ले का स्कोर 45 के आसपास अच्छा माना जाता था. उसके बाद 50 और फिर 55 से 60 तक हो गया. इसके बावजूद हालात को भी देखना पड़ता है. अगर आप चेन्नई में खेल रहे हैं तो 150 अच्छा स्कोर है और वहां टीम से पावरप्ले में 70 या 80 रन की उम्मीद नहीं की जाती. लेकिन अगर सभी मैचों को देखें तो 70 रन मानदंड है. आप किन्हीं भी हालात में खेले लेकिन बेंचमार्क 45 से ऊपर चला गया है.’

ये भी पढ़ें: कौन है ट्रेविस हेड को बोल्ड कर धूम मचाने वाले प्रिंस यादव? 2 साल का लगा था बैन फिर हैट्रिक लेकर किया कमाल, नीतीश राणा-समीर रिजवी के विकेट ने दिलाया IPL टिकट

पार्थिव पटेल बोले- साइड आर्म थ्रो स्पेशलिस्ट से मिल रही मदद

 

पटेल ने कहा कि बल्लेबाज साइड आर्म थ्रो स्पेशलिस्ट का सामना करने लगे हैं. इससे उन्हें काफी मदद मिली है. उन्होंने कहा, अब बल्लेबाज डरते नहीं हैं. वे बेखौफ होकर खेलते हैं. उनकी सहायता के लिये विशेषज्ञ मौजूद हैं. हर कोई चौके लगाने में सक्षम है. साइडआर्म विशेषज्ञों से भारत के घरेलू क्रिकेटरों को काफी मदद मिली है क्योंकि आम तौर पर आप 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद का सामना नहीं करते. हरेक टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं. आप देखेंगे कि हमारे युवा भारतीय बल्लेबाज बहुत अच्छे से हुक और पुल कर रहे हैं. वे बैक फुट पर काफी अच्छा खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि इसमें साइडआर्म ने बड़ी भूमिका निभाई है.’