ऋतुराज गायकवाड़ ने RCB के खिलाफ मैच से पहले अपनी ही टीम पर साधा निशाना, चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ने कहा- हम सब के सब...

ऋतुराज गायकवाड़ ने RCB के खिलाफ मैच से पहले अपनी ही टीम पर साधा निशाना, चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ने कहा- हम सब के सब...
रुतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार

Highlights:

चेन्नई और आरसीबी का सामना

चेन्नई के कप्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होना है. इस कड़े मुकाबले के लिए चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जबकि इसके बाद अपनी ही टीम पर निशाना साधा और बड़ा बयान दिया. 

रुतुराज गायकवाड़ ने क्या कहा ?

आरसीबी के सामने चेन्नई के मैदान में उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और कहा, 

मेरे ख्याल से दूसरी पारी में ओस आ सकती है. इसलिए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन दूसरी पारी में ओस कब आएगी इसके बारे में कुछ पता नहीं है. मेरी टीम को अभी और थोड़ा अग्रेसिव होकर खेलनी की जरूरत है. जबकि बल्लेबाजी में भी थोड़ा और क्लिनिकल होने की जरूरत है. मैंने टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. नाथन एलिस की जगह मथीशा पथिराना को शामिल किया है. 

चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी 


वहीं चेन्नई और आरसीबी के बीच आईपीएल इतिहास में बात करें तो 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें चेन्नई की टीम ने 21 मैचों में जीत दर्ज की है तो आरसीबी ने 11 मैचों में जीत अपने नाम की है. इस लिहाज से चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. जबकि आरसीबी की टीम पिछले 17 सालों से चेन्नई को उसके घरेलू मैदान में हरा नहीं सकी है. इस सूखे को भी पाटीदार अपनी कप्तानी में समाप्त करना चाहेंगे. 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, सैम करन, मथिशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद.

इंपैक्ट प्लेयर लिस्ट:शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जैमी ऑवर्टन, शेख राशिद.

इंपैक्ट प्लेयर लिस्ट: जैकब बेथल, मनोज भाडंगे, सुयश शर्मा, रसिख सलाम, स्वप्निल सिंह.

ये भी पढ़ें