गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में कुलदीप यादव अपना आपा खो बैठे और अंपायर से भिड़ गए. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के लिए यह मैच एक बुरे सपने की तरह रहा, क्योंकि वह एक भी विकेट नहीं ले पाए और अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में 199 रन के स्कोर का बचाव करने से चूक गए. गुजरात टाइटंस ने पूरे 10 विकेट से इस मुकाबले को जीता.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर: IPL 2025 प्लेऑफ्स में पहुंचने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में आया जिम्बाब्वे का सुपरस्टार गेंदबाज, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस
हालांकि इस मैच में एक मौका ऐसा भी आया जब बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन को विकेट के सामने फंसा दिया था, लेकिन अंपायर के फैसले ने युवा खिलाड़ी को बचा लिया. जिसके बाद सुदर्शन ने शतक ठोक दिया. इस दौरान कुलदीप अंपायर के फैसले पर भड़क गए और गुस्से में मैदानी अंपायर से बहस की, जिसके बाद कप्तान अक्षर पटेल ने दखलअंदाजी की और उन्हें शांत किया.
क्या था पूरा मामला?
मामला आठवें ओवर का है. इस ओवर के लिए अटैक पर कुलदीप आए. स्पिनर की पहली गेंद पर सुदर्शन ने फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन चूक गए. कुलदीप ने अपील की, जिसे खारिज कर दिया गया और उन्होंने अक्षर को रिव्यू लेने के लिए मना लिया. बॉल-ट्रैकिंग तकनीक से पता चला कि विकेट हिट कर रहा था, लेकिन यह अंपायर का फैसला था. जैसे ही कुलदीप ने बड़ी स्क्रीन पर फैसला देखा, वह गुस्से में आ गए और अंपायर से बहस करने लगे. इस दौरान स्टंप-माइक पर उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि
अगर अंपायर का फैसला हुआ तो...
हालांकि स्टेडियम के आसपास के शोर में उनकी बाकी बातें दब गईं. हालांकि इससे स्पष्ट था कि वह इस फैसले से नाराज थे, जबकि बाकी स्क्रीन पर रिप्ले आने का इंतजार कर रहे थे. यह फैसला निर्णायक साबित हुआ. 29 रन पर जीवनदान मिलने के बाद सुदर्शन ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. 18वें ओवर में सुदर्शन ने 57 गेंदों में शतक जड़ दिया, जबकि गिल ने नाबाद 93 रनों की शानदार पारी खेली और टाइटस ने एक ओवर पहले दस विकेट से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ा टूर्नामेंट कैंसिल, अब मोहसिन नकवी को उठाना होगा सारा नुकसान
ADVERTISEMENT