लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी पर पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले के बाद बीसीसीआई की गाज गिरी है. पंजाब के बल्लेबाज प्रियांश आर्य के पास जाकर नोटबुक सेलिब्रेशन करना उन्हें भारी पड़ गया. बीसीसीआई ने दिग्वेश सिंह पर मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है.
ADVERTISEMENT
यह घटना रन चेज के तीसरे ओवर में हुई,जब दिग्वेश ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद वह प्रियांश के पास गए और नोटबुक सेलिब्रेशन किया, जिसे अनुचित माना गया. आईपीएल ने बयान जारी कर कहा-
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है.
बयान में आगे कहा गया-
दिग्वेश ने अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया.आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी है.
पंजाब को जीत से नहीं रोक पाए दिग्वेश
दिग्वेश ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 30 रन पर दो विकेट लिए. हालांकि वह पंजाब को जीत से नहीं रोक पाए. लखनऊ ने पंजाब को 172 रन का टार्गेट दिया था, जिसे श्रेयस अय्यर की टीम ने 16.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. लखनऊ की टीम पंजाब को सिर्फ दो झटके ही दे पाई थी और वह दोनों झटके दिग्वेश ने दिए थे. पंजाब की जीत के हीरो प्रभसिमरन सिंह रहे, जिन्होंने 34 गेंदों में 69 रन बनाए. लखनऊ की इस सीजन ये दूसरी हार है.
ये भी पढ़ें: 27 करोड़ क्यों दिए हैं? ऋषभ पंत तीसरे मैच में हुए बुरी तरह फ्लॉप तो फैंस ने निकाला गुस्सा, कहा- सिर्फ हवाबाजी है
ADVERTISEMENT