LSG vs GT : लखनऊ ने जीता टॉस, मिचेल मार्श गुजरात के सामने मैच से बाहर, जानें दोनों टीमों की Playing XI

LSG vs GT : आईपीएल 2025 सीजन के 26वें मुकाबले में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गुजरात के सामने गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात जायंट्स की टीम

Highlights:

ऋषभ पंत ने जीता टॉस

लखनऊ की पहले गेंदबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स की अपने होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस का स्वागत करने के लिए तैयार है. दोनों टीमें आत्मविश्वास से लैस है. इकाना में हुए टॉस में ऋषभ पंत ने जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. लखनऊ की टीम ने 5 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाने वाली गुजरात की टीम ने लगातार 4 मैच जीते हैं. पंत की टीम से मिचेल मार्श बाहर हैं और उनकी जगह हिम्मत सिंह की वापसी हुई है. 

 

गुजरात की टीम की सबसे बड़ी ताकत यही है कि टीम का हर खिलाड़ी तगड़ा खेल दिखा रहा है और यही कारण है टीम टेबल में टॉप पर है. वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम छठे पायदान पर है. टीम के पास कई बड़े बल्लेबाज हैं जो मिचेल मार्श और निकोलस पूरन हैं. लेकिन टीम को अपनी गेंदबाजी को लेकर चिंता हो रही है. एक बार फिर सभी की नजरें ऋषभ पंत पर होंगी. पंत अब तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं.

हेड टू हेड

गुजरात और लखनऊ के बीच अब तक आईपीएल में कुल 5 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें 4 बार गुजरात की टीम ने जीत हासिल की है, केवल एक ही बार लखनऊ को जीत नसीब हुई.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायन्ट्स : - एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई.

गुजरात :- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें: 

चेन्नई सुपर किंग्स पर लगे ये 7 बड़े दाग जो फैंस तो छोड़िए धोनी भी नहीं भुला पाएंगे

चेन्नई सुपर किंग्स युवा खिलाड़ियों को क्यों नहीं दे रही मौका? टीम के बैटिंग कोच ने दे दिया जवाब, कहा - हम तभी इन लोगों को चुनेंगे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share