6 गेंद 22 रन के रोमांच में जीत नहीं दिला सके हार्दिक पंड्या, लखनऊ ने अपने घर में मुंबई को 12 रन से हराया

आईपीएल 2025 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को लखनऊ के सामने रोमांचक मुकाबले में 12 रन से हार का सामना करना पड़ा.

Profile

SportsTak

Mumbai Indians' captain Hardik Pandya

लखनऊ के सामने मैच के दौरान हार्दिक पंड्या

Highlights:

लखनऊ ने मुंबई को दी मात

लखनऊ ने 12 रन से जीता मुकाबला

आईपीएल 2025 सीजन में ऋषभ पंत के फिर से फ्लॉप होने के बावजूद उनकी टीम लखनऊ ने मुंबई के सामने घर में जीत दर्ज की. लखनऊ ने मिचेल मार्श की तूफानी 60 रन की पारी से 203 रन का टोटल बनाया. गेंदबाजी में पांच विकेट हॉल लेने वाले मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या लेकिन 12 गेंद और 29 रन के रोमांचक मोड़ पर टीम को जीत नहीं दिला सके. जिससे मुंबई को 12 रन की हार से सीजन की तीसरी हार मिली. जबकि लखनऊ ने चौथे मैच में दूसरी रोचक जीत दर्ज कर ली. वहीं हार्दिक के पांच विकेट हॉल और 16 गेंद में 28 रन की नाबाद पारी पर पानी फिर गया. मुंबई को तिलक वर्मा की 23 गेंद पर 25 रन की धीमी पारी काफी भारी पड़ी.

लखनऊ ने बनाए 203 रन 


लखनऊ की टीम के सामने हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. इसके जवाब में एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने मिलकर टीम को 76 रन की तूफानी शुरुआत दिलाई. तभी मार्श 31 गेंद में नौ चौके और दो चक्के से 60 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद निकोलस पूरन (12) और ऋषभ पंत (2) कुछ ख़ास नहीं कर सके. लेकिन बाद में आयुष बडोनी और डेविड मिलर ने मोर्चा संभाला. बडोनी ने 19 गेंद में चार चौके से 30 रन बनाए. जबकि मिलर ने 14 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 27 रन की पारी खेली. जिससे लखनऊ ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 203 रन का टोटल बनाया. 

हार्दिक पंड्या के नाम जुड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड 


वहीं मुंबई इंडियंस के लिए उनके कप्तान हार्दिक पंड्या ने चार ओवर के स्पेल में 36 रन देकर पांच विकेट हॉल लिया. इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में बतौर कप्तान एक पारी में पांच विकेट हॉल लेने वाले वह आईपीएल के पहले कप्तान बन गए. इससे पहले आईपीएल 2009 सीजन में अनिल कुंबले ने चार विकेट झटके थे. 

86 रन पर मुंबई के गिरे तीन विकेट 

204 रनों के जवाब में मुंबई की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज विल जैक्स (5) व रयान रिक्ल्टन (10) जल्दी चलते बने. 17 रन पर दो विकेट गिरने के बाद नमन धीर ने मोर्चा संभाला और 24 गेंद में चार चौके व तीन छक्के से 46 रन की पारी खेली. जिससे मुंबई को नौवें ओवर में 86 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था. 

6 गेंद 22 रन के रोमांच में हारी मुंबई 


86 पर तीन विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला. सूर्यकुमार ने 31 गेंद में इस सीजन की पहली फिफ्टी जड़ी. लेकिन इसके बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और 43 गेंद में नौ चौके और एक छक्के से 67 रन बनाकर चलते बने. मुंबई को अंत में 18 गेंद में 40 रन की दरकार थी. तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या क्रीज पर थे. 18वें ओवर में मुंबई ने 11 रन बनाए और अब 12 गेंद में 29 रन की दरकार बची थी. शार्दुल ठाकुर ने 19वां ओवर शानदार तरीके से फेंका और सिर्फ सात रन दिए. जिससे छह गेंद में मुंबई को जीत के लिए 23 रन बनाने थे. जबकि 23 गेंद में 25 रन बनाने वाले तिलक वर्मा को रिटायर्ड करके हार्दिक ने बाहर भेजा पर मिचेल सैंटनर अंदर आए. अंतिम ओवर में हार्दिक पंड्या आवेश खान के सामने एक छक्का ही लगा सके. लेकिन बाद में कुछ नहीं कर सके. जिससे मुंबई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी और उसे 12 रन से हार मिली. मुंबई के लिए हार्दिक पंड्या 16 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 28 रन बनाकर नाबाद लौटे. 
 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share