लखनऊ सुपर जायंट्स को हार के बाद लगा एक और झटका, मैच विनर गेंदबाज की वापसी टली, चोट पर आई बड़ी अपडेट

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025में संघर्ष कर रही है.ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम ने तीन में से दो मैच गंवा दिए हैं और वह पॉइंट टेबल में छठे स्‍थान पर है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

लखनऊ सुपर जायंट्स

Highlights:

आकाशदीप ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे.

सिडनी टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन से वह बाहर हो गए थे.

आकाशदीप तब से मैदान से दूर हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025में संघर्ष कर रही है.ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम ने तीन में से दो मैच गंवा दिए हैं और वह पॉइंट टेबल में छठे स्‍थान पर है. पंजाब किंग्‍स के हाथों 8 विकेट से हार के बाद लखनऊ को एक और बड़ा झटका लगा. यह झटका मैच विनर गेंदबाज को लेकर है. दरअसल सीजन के आगाज से पहले ही लखनऊ की टीम  चोटों से जूझ रही थी.

ये भी पढ़ें: यशस्‍वी जायसवाल छोड़ेंगे मुंबई की टीम, IPL 2025 के बीच लिया चौंकाने वाला फैसला, अब इस टीम में आएंगे नजर

मयंक यादव, मोहसिन खान, आवेश खान, आकाशदीप चोट से जूझ रहे थे. जहां मोहसिन तो चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए और उनकी जगह फ्रेंचाइज ने शार्दुल ठाकुर के साथ करार किया. वहीं आवेश फिट होकर टीम से जुड़ गए हैं, मगर लखनऊ के मैच विनर गेंदबाज आकाशदीप और मयंक अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं. वह अभी भी बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस (COE) में रिकवरी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Purple Cap standings: पंजाब किंग्‍स के अर्शदीप सिंह ने बढ़ाई 8 गेंदबाजों की टेंशन, लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद 19 स्‍थान की लगाई छलांग

करीब एक सप्‍ताह के लिए टली वापसी

लखनऊ की टीम को इस वक्‍त अपने धुरंधर गेंदबाज की जरूरत है, मगर टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज आकशदीप की वापसी कुछ समय के लिए टल सकती है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार तेज गेंदबाज आकाश दीप की वापसी भी कम से कम एक सप्ताह के लिए टल गई है. रिपोर्ट के अनुसार आकाश दीप पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. वह ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के बाद क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतरे हैं. जनवरी के पहले सप्ताह में सिडनी टेस्ट में आकाश दीप कुछ असुविधा के कारण XI में जगह नहीं बना पाए थे.बीसीसीआई सोर्स का कहना है- 

आकाशदीप की 10 अप्रैल तक वापस आने की उम्मीद है. 

आकाशदीप के अलावा लखनऊ के एक और तेज गेंदबाज मयंक यादव को भी वापसी करने में आकाशदीप के बराबर ही समय लगेगा. नए मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सीओई में गेंदबाजी कोच को फाइनल मंजूरी देनी होगी,जबकि मेडिकल टीम यह तय करती है कि खिलाड़ी मैच के दवाब को सहन करने के लिए पूरी तरह से फिट है या नहीं.गेंदबाजी कोच को यह तय करना होगा कि सीओई छोड़ने के बाद वह मैच  के लिए तैयार है या नहीं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share