पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करके 8 गेंदबाजों की टेंशन बढ़ा दी है. आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में अर्शदीप ने लखनऊ के खिलाफ 4 ओवर में 43 रन पर तीन विकेट लिए और इन तीन विकेट के दम पर पर्पल कैप की रेस में उन्होंने लंबी छलांग लगा ली. उन्होंने 19 स्थान की छलांग लगाई है और वह 28वें स्थान से सीधे 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनसे ऊपर इस रेस में अब 8 गेंदबाज हैं. अर्शदीप के नाम 2 मैचों में कुल 5 विकेट हो गए हैं.
वहीं इस मैच में लखनऊ के शार्दुल ठाकुर के पास टॉप तीन में आने का मौका था, मगर पंजाब के खिलाफ उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. तीन ओवर में उन्होंने 39 रन दिए. इस प्रदर्शन के बावजूद वह पर्पल कैप की रेस में 3 मैचों में छह विकेट के साथ चौथे स्थान पर बरबरार हैं. लखनऊ के लिए इस मैच में विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज दिग्वेश राठी 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पंजाब के खिलाफ उन्होंने दो विकेट लिए थे. तीन मैचों में उनके भी पांच विकेट हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: मिचेल हे और बेन सीयर्स ने पाकिस्तान को रौंदा, न्यूजीलैंड ने 100 रन से जीता दूसरा वनडे, सीरीज पर भी जमाया कब्जा
टॉप पर चेन्नई के स्टार का कब्जा
चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद तीन मैचों में 9 विकेट के साथ टॉप पर हैं. दिल्ली कैपिल्स के मिचेल स्टार्क से उन्हें कांटे की टक्कर मिल रही है, जो 8 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. पर्पल कैप में रेस में टॉप 5 प्लेयर्स की बात करें तो नूर अहमद और मिचेल स्टार्क के बाद तीसरे नंबर पर चेन्नई के खलील अहमद, चौथे नंबर पर शार्दुल और 5वें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव हैं.
पर्पल कैप की रेस
खिलाड़ी | मैच | विकेट |
नूर अहमद | 3 | 9 |
मिचेल स्टार्क | 2 | 8 |
खलील अहमद | 3 | 6 |
शार्दुल ठाकुर | 3 | 6 |
कुलदीप यादव | 2 | 5 |
टॉप 10 में छठे स्थान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज जॉश हेजलवुड के बुधवार को इस रेस में आगे आने का मौका है. बेंगलुरु की टीम अपने घर में गुजरात टाइटंस से टकराएगी.