मुंबई इंडियंस के बैटर तिलक वर्मा आईपीएल इतिहास में रिटायर आउट होने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. मुंबई की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 204 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस दौरान टीम को तेजी से रन बनाना था लेकिन तिलक ऐसा कर नहीं पा रहे थे जिसके बाद उन्हें रिटायर आउट कर दिया गया और उनकी जगह क्रीज पर मिचेल सैंटनर को लाया गया.
ADVERTISEMENT
तिलक वर्मा इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे थे और रिटायर आउट होने से पहले 23 गेंदों पर 25 रन बना चुके थे. अंतिम 7 गेंदों पर मुंबई को 24 रन बनाने थे लेकिन तभी तिलक को रिटायर आउट कर दिया गया. ऐसे में इस विवाद पर अब टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बड़ा बयान दिया और बताया है कि टीम ने ऐसा फैसला क्यों किया.
हेड कोच जयवर्धने ने दिया जवाब
महेला जयवर्धने ने कहा कि, वो रन बनाना चाहते थे लेकिन वो ऐसा कर नहीं पा रहे थे. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयवर्धने ने कहा कि, हमने आखिरी ओवर का इंतजार किया. हमें लगा कि वो इसे खत्म कर देंगे. क्योंकि वो क्रीज पर समय बिता चुके थे. लेकिन अंत में जब वो ऐसा नहीं कर पा रहे थे तब मुझे लगा कि मुझे किसी फ्रेश बल्लेबाज को भेजना चाहिए क्योंकि वो संघर्ष कर रहे थे. ये सब चीजें क्रिकेट में होती रहती हैं. उस दौरान उन्हें मैदान से बाहर बुलाना सही नहीं था लेकिन उस दौरान वो फैसला जरूरी थी.
बता दें कि तिलक वर्मा के रिटायर आउट होने के बाद क्रीज पर मिचेल सैंटनर आए. सैंटनर कुछ खास नहीं कर पाए. हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर खेला. लेकिन आवेश खान की गेंद पर वो बड़े शॉट्स नहीं खेल पाए और चूक गए. अंत में मुंबई की टीम 12 रन से हार गई.
क्या बोले हार्दिक पंड्या?
मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के नतीजे के बाद तिलक को रिटायर्ड आउट करने के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'हमें बड़े शॉट्स चाहिए थे. उससे शॉट नहीं लग रहे थे. क्रिकेट में इस तरह के कुछ दिन आते हैं जहां आप कोशिश करते हैं लेकिन बात नहीं बन पाती. मुझे लगता है कि यह फैसला खुद ही बताता है कि हमने ऐसा क्यों किया.' तिलक को रिटायर्ड आउट करने का फैसला 19वें ओवर में तब लिया गया तब पांच गेंद हो चुकी थी और बाउंड्री नहीं आ रही थी. शार्दुल ठाकुर तब ओवर करा रहे थे. उन्होंने पहली पांच गेंद पर केवल पांच रन दिए. ये सभी रन सिंगल के जरिए आए थे. हार्दिक और तिलक दोनों ही उनकी गेंदों पर बड़ा शॉट नहीं लगा पाए. इसके बाद मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने तिलक को बुला लिया.
ये भी पढ़ें:
तिलक हुए रिटायर आउट तो सूर्यकुमार यादव रह गए हैरान, फैसले पर उठाया सवाल, VIDEO
ADVERTISEMENT