आईपीएल 2025 सीजन का 63वां मुकाबला दिल्ली और मुंबई के बीच वानखेड़े मैदान में खेला जाना है. इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. दिल्ली के लिए अक्षर पटेल कप्तानी नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह बीमार हैं. वहीं मुंबई की टीम में मिचेल सैंटनर आए तो कार्बिन बॉश बाहर हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
दिल्ली और मुंबई के लिए करो या मरो का मुकाबला
दिल्ली और मुंबई की टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उनके लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला है. मुंबई की टीम अगर जीत हासिल करती है तो उनका प्लेऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा. वहीं दिल्ली की टीम अगर हारती है तो उनके लिए ये सीजन समाप्त हो सकता है. दिल्ली और मुंबई दोनों टीमें पिछला मुकाबला हार कर आ रहीं हैं और अब एक टीम जीत हासिल करके प्लेऑफ में जाना चाहेगी.
मुंबई का पलड़ा भारी
वहीं आईपीएल इतिहास में दिल्ली और मुंबई के बीच अभी तक 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम 16 जीत हासिल कर चुकी है तो मुंबई ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है. इस लिहाज से मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और वर्तमान फॉर्म भी उनके साथ है. जिसे मुंबई की टीम ज्यादा हावी नजर आ रही है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन :- रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर , दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन :- फाफ डु प्लेसी(कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिज़वी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विपराज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT