MI vs DC : आईपीएल 2025 सीजन में नॉकआउट से पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच करो या मरो जैसा मैच होने वाला है. लीग स्टेज का ये 63वां मुकाबला दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान में होना है. मगर इस मैच पर बारिश का साया नजर आ रहा है. जिसके चलते प्लेऑफ के आखिरी और चौथे स्थान पर कब्जा करने के लिए दोनों टीमों के बीच होने वाली तगड़ी जंग पर पानी फिर सकता है. अब मुंबई और दिल्ली के बीच प्री-नॉकआउट जैसा मुकाबला रद्द होता है तो क्या होगा. इसके सभी समीकरण सामने आ गए हैं.
मुंबई के मौसम का कैसा है हाल ?
मुंबई और दिल्ली के बीच वानखेड़े मैदान में होने वाले मुकाबले में मौसम की बात करें तो वहां के मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर रखा है. इसी अलर्ट के चलते मैच में बारिश होने की प्रबल संभावना है और लगभग 80 प्रतिशत बारिश हो सकती हैं. जिसमें मैच के समय इसका प्रतिशत 25 नजर आ रहा है. इस तरह अगर मैच के दौरान भयंकर बारिश होती है तो फिर इसे रद्द भी किया जा सकता है.
मैच रद्द होने के बाद मुंबई को क्या करना होगा ?
मुंबई और दिल्ली के बीच बारिश के चलते अगर करो या मरो वाला मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा. इस सूरत में मुंबई के 13 मैचों में 15 अंक हो जाएंगे और उसे फिर हर हाल में पंजाब किंग्स के सामने अपने लीग स्टेज का अंतिम मैच जीतना होगा. जिससे मुंबई की टीम 14 मैचों में 17 अंक लेकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
मैच रद्द होने से दिल्ली का फंसेगा पेंच
वहीं दिल्ली की बात करें तो उनके लिए भी मुंबई के सामने मैच रद्द होने से अगला मुकाबला फिर से फाइनल जैसा बन जाएगा. दिल्ली के 13 मैच में 14 अंक हो जायेंगे और उसे अंतिम मैच में पंजाब के सामने जीत दर्ज करनी होगी. जबकि उसे पंजाब के सामने फिर मुंबई के हार की दुआ भी करनी होगी. तभी जाकर बात बनेगी. इस तरह दिल्ली के प्लेऑफ में जाने का रास्ता तभी आसान हो सकता है जब बारिश उसका साथ दे और वह अपनी दोनों अन्तुम मुकाबले जीते.
ये भी पढ़ें :-