MI vs LSG : आईपीएल 2025 सीजन के पहले पांच मैच में चार हार के बाद मुंबई इंडियंस की लोकल ट्रेन अब जीत की रफ्तार पर सवार है. मुंबई ने अपने घरेलू वानखेड़े मैदान में लखनऊ को हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली है. सूर्यकुमार यादव (54) और रयान रिक्ल्टन (58) की फिफ्टी से मुंबई ने 215 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ 161 रन ही बना सकी और उसे इस सीजन की छठी हार का सामना करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
मुंबई ने बनाया 215 रन का विशाल स्कोर
वानखेड़े के मैदान में मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी का नयौता मिला. जिसके बाद रोहित शर्मा ने पारी के तीसरे ओवर में मयंक यादव के सामने दो लगातार छक्के लगाए लेकिन पांचवीं गेंद पर चलते बने. जिससे रोहित शर्मा पांच गेंद में 12 रन ही बना सके. दूसरे छोर से अन्य सलामी बल्लेबाज रयान रिक्ल्टन ने 32 गेंद में छह चौके और चार चौके से 58 रन बनाए. इसके अलावा विल जैक्स ने 21 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 29 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव का फिर बल्ला गरजा और उन्होंने 28 गेंद में चार चौके और चार छक्के से 54 रन की पारी खेली. वहीं अंत में नमन धीर ने 11 गेंद में 25 और कोर्बिन बॉश ने 10 गेंद में 20 रन बनाए. जिससे मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन बनाए.
लखनऊ की शुरुआत रही खराब
216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम नौ रन बनाकर चलते बने. इसके बाद निकोलस पूरन (27) और कप्तान ऋषभ पंत (4) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 24 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 34 रन बनाए. जिससे लखनऊ के एक समय 110 रन पर चार विकेट गिर गए थे.
मुंबई को मिली लगातार पांचवीं जीत
110 पर चार विकेट खोने वाली लखनऊ के लिए आगे भी कोई बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के कहर से पार नहीं पा सका. बुमराह ने चार विकेट झटके. जिससे मुंबई के आगे लखनऊ की टीम 20 ओवरों में ऑलउत होने तक 161 रन ही बना सकी और उसे 54 रन से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:-
ADVERTISEMENT