आईपीएल 2025 सीजन में आख़िरकार मयंक यादव की वापसी हुई. पिछले साल से चोट के चलते मयंक यादव क्रिकेट से दूर चल रहे थे और अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स से वह इस सीजन का पहला मैच खेलने उतरे तो लॉर्ड शार्दुल ठाकुर को बड़ा झटका लगा.
मयंक यादव की वापसी
लखनऊ के मैंनेजमेंट ने शार्दुल ठाकुर को चोटिल चलने वाले मोहसिन खान की जगह शामिल किया था. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी से बेहतरीन नजारा पेश किया और नौ मचों में 12 विकेट झटके. लेकिन इसके बावजूद मुंबई के खिलाफ मैच में जब उनको जगह नहीं मिली तो सवाल खड़े होने लगे कि आखिर शार्दुल को क्यों बाहर रखा गया.
शार्दुल ठाकुर को नहीं मिला मौका
दरअसल शार्दुल ठाकुर के बाहर होने की सबसे बड़ी वजह मयंक यादव की वापसी बनी. आईपीएल में 150 से अधिक रफ्तार वाली गेंदों से नाम बनाने वाले मयंक यादव को जब टीम में शामिल करना था तो लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया. जबकि आवेश खान टीम में बने हुए हैं. अब शार्दुल को आगे मैच में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं.ये भी देखना होगा.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट.
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन : ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, मयंक यादव, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव.