MI vs SRH: हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों में क्या हुआ बदलाव, पूरी प्लेइंग 11 यहां

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है और टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला वानखेड़े में खेला जा रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

हार्दिक पंड्या, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा

Highlights:

मुंबई इंडियंस की टीम पहले बॉलिंग कर रही है

दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं है

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टक्कर आईपीएल 2025 के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से हो रही है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है जहां हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमें अपना पिछले मुकाबला जीतकर आ रही हैं. इसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को मात दी थी. 

मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया था. जबकि हैदराबाद ने 18.3 ओवरों में ही 246 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया था. मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक पहले 6 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीते हैं. ऐसे में मुंबई 7 और हैदराबाद 9वें पायदान पर है. दोनों टीमों के कुल 4 पाइंट्स हैं. 

क्या बोले दोनों कप्तान

हार्दिक पंड्या: हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि यह ओस के कारण है, कल रात ओस थी और वानखेड़े में हमेशा दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना बेहतर होता है. वही टीम है. हर कोई जानता था कि हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा और इसी वजह से हम जीत के करीब पहुंच गए. हम अपनी टीम के सभी बल्लेबाजों का समर्थन करते हैं. बुमराह ठीक हैं. हमें जसप्रीत बुमराह के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है.

पैट कमिंस: पहले बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं. यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है. वही साइड. मुझे लगता है कि अभी अभी भी हाइलाइट्स देख रहा है. लेकिन हमें एक अच्छा ब्रेक मिला, कुछ अभ्यास सत्र हुए और हम यहां हैं, पांच दिन ऐसे ही बीत गए. 

हेड टू हेड

मुंबई और हैदराबाद के बीच कुल 23 मैच खेले गए हैं. इनमें से मुंबई ने 13 और हैदराबाद ने 10 मैच जीते हैं. हैदराबाद के खिलाफ मुंबई का सबसे बड़ा स्कोर 246 का है और मुंबई के खिलाफ हैदराबाद का सबसे बड़ा स्कोर 277 रनों का है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, इशान मलिंगा

ये भी पढ़ें: 

अभिषेक नायर को टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच पद से छुट्टी के बाद इस आईपीएल टीम से मिल सकती है नौकरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share