मॉक ड्रिल का क्‍या IPL के मैच पर भी पड़ेगा असर? KKR-CSK मैच के दौरान लाइट बंद....

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच सात मई को ईडन गार्डंस में आईपीएल 2025 का मुकाबला खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एमएस धोनी और अजिंक्‍य रहाणे

Highlights:

भारत के कई राज्यों में सात मई को मॉक ड्रिल.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्‍शन में भारत सरकार.

भारतीय नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को बढ़ाने के लिए गृह मंत्रालय ने बुधवार को देशभर के कई राज्यों में मॉक ड्रिल की जाएगी. जिसमें हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन को एक्टिव करना, लडाई के दौरान स्वयं की सुरक्षा, छात्रों और अन्य लोगों को प्रशिक्षण देना, ब्लैकआउट प्रोटोकॉल  आदि का उसका पूर्वाभ्यास किया जाएगा. इस मॉक ड्रिल से 7 मई को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच पर सवाल उठने लगे हैं. भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इस पर अपनी बात रखते हुए कहा कि इन सुरक्षा अभ्यासों से आईपीएल मैच नहीं रुकेंगे. स्पोर्ट्स टुडे से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में गावस्कर ने कहा- 

जब तक कुछ नहीं होता, मुझे नहीं लगता कि इसका आईपीएल पर कोई असर पड़ेगा. हां शाम को जब मैच खेला जा रहा होगा, तो निश्चित रूप से शहर में लाइट बंद करने की ड्रिल होगी. तब मुझे लगता है कि यह थोड़ी चिंता का विषय हो सकता है. 

 

 

IPL 2025 Points Table Update: मुंबई इंडियंस को हार के बाद पाइंट्स टेबल में लगा तगड़ा झटका, गुजरात का पहले पायदान पर कब्जा


उन्होंने कहा- 

लेकिन अभी तक मुझे नहीं लगता कि इस अभ्यास का आईपीएल पर कोई असर पड़ेगा. मुझे लगता है कि भारत में हर कोई सुरक्षित महसूस कर रहा है. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. मेरा मतलब है कि हमें अपने सैन्य बलों पर पूरा भरोसा है. उनकी वजह से ही हम इतने सालों तक चैन की नींद सो पाए हैं  मुझे नहीं लगता कि कोई भी असुरक्षित महसूस कर रहा है. यहां तक ​​कि विदेशी खिलाड़ी भी असुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. 


देश में पिछली बार इस तरह का अभ्यास 1971 के युद्ध की तैयारी के दौरान किया गया था. बीते दिनों पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी, जिसके बाद पूरे देश में गुस्‍सा और आतंकवाद को लेकर उबाल था. आतंवादियों के नामों निशान मिटाने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद आधी रात भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. जिसके तहत पाकिस्‍तान और पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में आतंकियों के नौ ठिकानों को भारत ने मिट्टी में मिला दिया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share