IPL 2025 : मोहम्मद सिराज ने गेंद पर लार लगाने के गिनाए फायदे, कहा - शर्ट पर बॉल रगड़ने से कभी...

बीसीसीआई ने अब आईपीएल के तमाम कप्तानों से सहमति मिलने के बाद बॉल लार पर से बैन हटा दिया, जिस फैसले पर सिराज ने ख़ुशी जताई है.

Profile

SportsTak

Mohammed Siraj

Mohammed Siraj

Highlights:

आईपीएल में गेंद पर लार लगाने से हटा बैन

टीम इंडिया के गेदबाज सिराज ने जताई ख़ुशी

पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के चलते जब क्रिकेट खेल शुरू हुआ तो इसमें कई बड़े बदलाव किए गए. जिसमें गेंद पर लार लगाने को आईसीसी ने बैन कर दिया और इसके बाद से सभी गेंदबाज अपने शर्ट से या फिर पसीने से बॉल को चमका कर गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन इस प्रक्रिया से गेंदबाजों को ख़ास फायदा नहीं मिला. बीसीसीआई ने अब आईपीएल के तमाम कप्तानों से सहमति मिलने के बाद बॉल पर लार के इस्तेमाल से बैन हटा दिया. जिससे सभी गेंदबाज अब लार लगाकर गेंदबाजी कर सकेंगे. इस बैन के हटने पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ख़ुशी जताई और बड़ा बयान दिया. 

सिराज ने क्या कहा ?


आईपीएल 2025 से पहले लार पर से बैन हटने के बाद सिराज ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 

ये गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी खबर है और हम सभी गेंदबाजों को इससे मदद मिलेगी. जब गेंद से किसी तरह की मदद नहीं मिल रही हो तो इस पर लार लगाने से रिवर्स स्विंग हासिल करने की संभावना बढ़ जाती है. 

सिराज ने आगे कहा, 

इससे (लार लगाने) कभी-कभी रिवर्स स्विंग मिलती है. गेंद को शर्ट पर रगड़ने से वो रिवर्स स्विंग नहीं होती है. लार लगाने से एक छोर चमकीला बनाने में मदद मिलती है. जिससे रिवर्स स्विंग महत्वपूर्ण हो जाती है. 

गिल है गेंदबाजों का कप्तान 


पिछले आईपीएल सीजन तक आरसीबी से खेलने वाले सिराज अब शुभमन गिल वाली गुजरात से खेलते नजर आएंगे. उन्होंने गिल की कप्तानी में खेलने को लेकर अंत में कहा, 

नए सीजन में गुजरात की टीम से जुड़ना अक शानदार एहसास है. आरसीबी को छोड़ना एक इमोशनल मूमेंट रहा. क्योंकि कोहली भाई ने मुश्किल समय में मेरा काफी साथ दिया. लेकिन अब गिल की कप्तानी में हमारे पास अच्छी टीम है. गिल भी गेंदबाजों का कप्तान है और कभी भी आपको कुछ नया करने से रोकता नहीं है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तानी बोर्ड को होगी 86 करोड़ रुपये की कमाई! PCB का दावा, कहा- खर्चें तो ICC के थे, हमें तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share