मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद की कमर तोड़ते हुए आईपीएल 2025 गुजरात टाइटंस को 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी. सिराज ने 17 रन पर चार विकेट लेकर कहर बरपा दिया. कोहराम मचाने वाली गेंदबाजी के बाद सिराज ने नए सलाइवा नियम पर बड़ी बात कही. सिराज ने अपनी गेंदबाजी का क्रेडिट आईपीएल के नए नियम को दिया, जिसमें गेंदबाजों को एक बार फिर गेंद पर थूक लगाने की अनुमति दी गई है. कोविड-19 महामारी के दौरान खेल में गेंद पर लार लगाने पर बैन लगा दिया गया था.
ADVERTISEMENT
इनिंग ब्रेक के दौरान सिराज ने जब पूछा गया कि क्या वह नए सलाइवा नियम को एंजॉय कर रहे थे तो उन्होंने कहा-
100 फीसदी. यदि गेंद थोड़ी सी भी पीछे जाती है, तो यह विकेट है. जब लार का इस्तेमाल नहीं होता तो गेंद आसानी से बल्ले पर आती है. यह नियम गेंदबाजों के लिए बहुत बेहतर बनाता है, क्योंकि अब एलबीडब्ल्यू और बोल्ड करने का मौका (गेंदबाजों के लिए) है.
ये भी पढ़ें :- मोहम्मद सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इंडिया से बाहर करने पर जाहिर किया दर्द, बोले- मुझे हजम नहीं हुआ
सलाइवा के इस्तेमाल से विकेट की उम्मीद
सिराज का कहना है कि सलाइवा के बिना बल्लेबाजों के लिए गेंद को हिट करना काफी आसान था, मगर अब बॉल के थोड़ा भी अंदर आते ही उन्हें यकीन होता है कि यह उनके लिए विकेट है. हैदराबाद के खिलाफ प्रदर्शन सिराज का आईपीएल करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले साल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रन पर चार विकेट उनका बेस्ट था. सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में 152 रन पर रोक दिया था. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 22 रन पर कप्तान पैट कमिंस ने बनाए. उन्होंने 9 गेंदों में नॉटआउट 22 रन की तूफानी पारी खेली. गुजरात ने 153 रन के टार्गेट को 16.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कप्तान शुभमन गल ने 43 गेंदों में नॉटआउट 61 रन, वाशिंगटन सुंदर ने 29 गेंदों में 49 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 16 गेंदों में 35 रन बनाए.
ADVERTISEMENT