मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. उन्हें न तो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे-टी20 सीरीज में खिलाया गया और न ही चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इंडिया में जगह मिली. मोहम्मद सिराज ने अब इस बारे में दिल में छुपा दर्द जाहिर किया. उन्होंने कहा कि जब उन्हें बाहर किया गया तो बात हजम नहीं हुई थी. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अब आईपीएल के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. इस लीग में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है और चार मैच में नौ विकेट चटका चुके हैं.
सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने के बारे में कहा, 'एक समय पर मुझे हजम नहीं हुआ लेकिन मैंने अपने हौंसले गिरने नहीं दिए और अपनी फिटनेस व खेल पर काम किया. मैंने खुद को समझाया कि कितनी सारी करनी हैं. जो भी गलतियां मैं कर रहा था उन पर काम किया और मुझे अपनी बॉलिंग में मजा आ रहा है. एक पेशेवर खिलाड़ी के नाते जब आप लगातार भारतीय टीम में होते हैं और बाहर होने पर दिमाग में शक होने लगता है कि क्या आप काबिल हो या नहीं. लेकिन मैंने खुद को खुश रखा और आईपीएल का इंतजार कर रहा था.'
सिराज की जबरदस्त बॉलिंग
सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 17 रन देकर चार विकेट चटकाए. यह टी20 क्रिकेट में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए हैदराबाद में अपने घर में यह कमाल किया. उन्होंने बताया, 'जब आप अपने घर आते हैं तो यह अलग तरह की भावना होती है. परिवार भी देख रहा होता है और इससे भी आपको भरोसा मिलता है.'
आईपीएल 2025 में सिराज चार मैच में नौ विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. इस सीजन अभी तक उनकी इकॉनमी 7.75 और औसत 13.77 की है. उन्होंने इस प्रदर्शन के बारे में बताया कि जब आप जैसे चाहते हैं वैसे बॉलिंग करते हैं तो आप टॉप पर होते हैं. जब गेंद आपके हिसाब से काम कर रही होती है तब अलग तरह की भावना होती है. इससे काफी आनंद आता है.