आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक मुंबई इंडियंस की टीम से उनके धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर चल रहे थे. लेकिन बुमराह अब फिट होकर पूरी तरह से वापसी को तैयार हैं और उन पर मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने बड़ी अपडेट दी. जिससे साफ़ हो गया है कि बुमराह अब आईपीएल 2025 सीजन में किस दिन वापसी करेंगे.
जसप्रीत बुमराह की वापसी पर अपडेट
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच के दौरान वह इस साल की शुरुआत में इंजर्ड हो गए थे. बुमराह की बैक में समस्या थी, जिसे उबरने में बुमराह को करीब तीन महीने का समय लगा और अब पूरी तरह से क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजी करने को तैयार हैं. बुमराह छह अप्रैल को ही मुंबई के ट्रेनिंग कैम्प से जुड़े और उनके कोच महेला जयवर्धने ने बताया कि बुमराह शानदार तरीके से गेंदबाजी कर रहे हैं और वह आने वाले मैच में आरसीबी के सामने खेलने को पूरी तरह से तैयार हैं. मुंबई और आरसीबी के बीच मैच सात अप्रैल को खेला जाएगा.
चार में सिर्फ एक मैच जीत सकी मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडिययंस की बात करें तो हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ये टीम अभी तक चार मैचों में सिर्फ एक जीत ही अपने घर में दर्ज कर सकी है. जबकि तीन मैचों में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है. जिससे मुंबई की टीम अभी अंकतालिका में सिर्फ दो अंकों के साथ आठवें पायदान पर है. अब जसप्रीत बुमराह मुंबई की टीम में ट्रेंट बोल्ट के साथ जोड़ी बनाकर कहर बरपाना चाहेंगे. जिससे मुंबई की टीम अब जीत की पटरी पर फिर से वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-