हार के बाद एमएस धोनी ने इस गेंदबाज की जमकर की तारीफ कहा- आप जितना सोचते हैं उससे ज्यादा....

एमएस धोनी ने डेवाल्ड ब्रेविस की बैटिंग की तारीफ की और युवा खिलाड़ियों को लेकर कहा कि उन्हें सीनियर और सपोर्ट स्टाफ से सीखना होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हार के बाद मैदान से बाहर जाते एमएस धोनी

Story Highlights:

धोनी ने कहा कि ब्रेविस ने कमाल का खेल दिखाया

धोनी ने कंबोज की स्पीड की भी तारीफ की

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है. राजस्थान ने 187 रन के लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लिया है. ओपनर्स वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने कमाल की पारी खेली. जायसवाल ने 36 और सूर्यवंशी ने तेजी से 57 रन ठोके. इस खिलाड़ी ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए. अंत में राजस्थान ने 17 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आयुश म्हात्रे ने 43 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन ठोके. 

CSK vs RR IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ ली विदाई, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली 10वीं हार

ब्रेविस ने कमाल किया

हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने बड़ा बयान दिया. धोनी ने कहा कि, कंबोज अच्छे हैं, उन्हें काफी मूवमेंट मिलता है. अगर आप देखें कि हमने कितने रन बनाए, तो यह बहुत अच्छा था, लेकिन आपको विकेटों की संख्या भी देखनी होगी क्योंकि इससे निचले मध्यक्रम पर दबाव पड़ता है कि आप 20 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. मुझे लगता है कि ब्रेविस की पारी बहुत अच्छी थी, वह मौके भुना रहे थे और मुझे लगता है कि रन रेट अच्छा था, यही वह चरण है जिसमें हम थोड़ा सुधार करना चाहते हैं.

कंबोज की स्पीड काफी ज्यादा है: धोनी

धोनी ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि रन रेट बढ़ा है, लेकिन हम 1-2 अतिरिक्त विकेट लेने से चूक गए. वह (कम्बोज) ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें स्विंग नहीं मिलती, लेकिन उन्हें कुछ सीम मूवमेंट मिलती है, गेंद स्पीड गन से ज्यादा जोर से हिट होती है, उन्होंने जिम्मेदारी ली है और वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छी यॉर्कर फेंक सकते हैं. यह (पावरप्ले) एक ऐसा एरिया है जहां हमारे लिए एक कमी है, हम पहले छह ओवरों में बहुत अधिक रन नहीं देना चाहते. उन्होंने पावरप्ले में 3 ओवर फेंके हैं, जो मुझे लगता है कि तब मुश्किल होता है जब गेंद ज्यादा मूव नहीं कर रही होती है और जब बल्लेबाज अच्छी तरह से सेट हो जाते हैं. मुझे लगता है कि आपको निरंतरता की तलाश करनी चाहिए, जो 200 स्ट्राइक रेट की तलाश में होने पर पाना मुश्किल है. 

धोनी ने अंत में कहा कि, बल्लेबाजों को खुद का समर्थन करने की जरूरत है. सभी युवा बल्लेबाजों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे अपने पहले सीजन की तरह ही बने रहें. आपको और अधिक निरंतरता की जरूरत है, जो आपको आगे चलकर एक बल्लेबाज के रूप में विकसित होने में मदद करेगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share