RCB के सामने दो रन से हार के बाद CSK के कप्तान धोनी ने खुद को बताया दोषी, कहा - मुझे खुद शॉट्स...

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी के सामने रोमांचक मैच में दो रन से हार मिली और इसके जिम्मेदारी कप्तान धोनी ने खुद ली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

MS Dhoni of Chennai Super Kings

आरसीबी के सामने आउट होने के बाद पवेलियन जाते धोनी

Highlights:

आरसीबी ने चेन्नई को दो रन से हराया

धोनी ने खुद को बताया हार का विलेन

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स मानो जीतना तो भूल चुकी है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके को आरसीबी के घर में अंतिम गेंद पर चौके की दरकार थी. लेकिन शिवम दुबे सिर्फ एक रन ही बना सके और चेन्नई को दो रन से हार मिली. जिसके बाद धोनी ने खुद को ही हार का दोषी बताया क्योंकि वह आखिरी ओवर में आउट होकर पवेलियन चले गए थे. 


धोनी ने क्यों मानी अपनी गलती ?


दरअसल, चेन्नई को 17वें ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में 172 रन पर चौथा झटका लगा था. इसके बाद धोनी ने शिवम दुबे को भेजने के बजाए खुद मैदान में आना ठीक समझा. धोनी और जडेजा खेलते रहे और चेन्नई को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. तभी धोनी अंतिम ओवर में यश दयाल की तीसरी गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होकर चलते बने. वह आठ गेंद में सिर्फ एक छक्के से 12 रन ही बना सके. इसके बाद शिवम दुबे ने आते ही नो गेंद पर छक्का लगाया लेकिन बाद में फिर कोई शॉट नहीं लगा. जिससे सीएसके को दो रन से हार मिली. 

आरसीबी के सामने उसके घर में हार के बाद धोनी ने कहा,

मुझे लगता है कि मुझे कुछ और शॉट खेलने चाहिए थे और दबाव कम करना चाहिए था, इसलिए मैं इस हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं. डेथ ओवरों में शेफर्ड ने शानदार प्रदर्शन किया और हम जो भी गेंदबाजी कर रहे थे, वह इसमें सिक्स लगाने में सक्षम था. हमें यॉर्कर का अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता है अगर नहीं गिर रही है तो लो फुलटॉस भी एक बेहतरीन विकल्प है. 


रोमारियो शेफर्ड ने किया धमाका 


वहीं मैच की बात करें तो आरसीबी के लिए जैकब बेथल (55) और विराट कोहली (62) ने ओपनिंग में आकर दमदार फिफ्टी जड़ी. इसके बाद अंत में रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद में चार चौके और छह छक्के से 53 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे आरसीबी ने पांच विकेट पर 213 रन का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब में चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे ने 48 गेंद में नौ चौके और पांच छक्के से 94 रन बनाए. लेकिन इसके बावजूद भी उनकी टीम जीत नहीं सकी और अंत में छह गेंद 15 रन के रोमांच में चेन्नई पीछे रह गई. जिससे उसे दो रन से हार का सामना करना पड़ा और उनकी टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन ही बना सके और आखिरी गेंद में शिवम दुबे चौका नहीं लगा सके.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share