आईपीएल 2025 सीजन में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेलने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) अब संकट की स्थिति में आ गई है. केकेआर को अगर खिताब बचाना है तो उसे पहले करो या मरो के हालात से पार पाते हुए प्लेऑफ में जगह बनानी होगी. लेकिन इसके लिए केकेआर को वाकई आगे जाना है तो बाकी चार के चार मैच जीतने होंगे. जिसको लेकर उनके खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल ने कहा कि इस स्थिति से हम अभी भी पार पा सकते हैं.
रोवमैन पॉवेल ने क्या कहा ?
दरअसल, केकेआर का सामना अब रविवार को होने वाले डबल हेडर के दिन के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से होना है. इस मुकाबले से पहले केकेआर के रोवमैन पॉवेल ने प्लेऑफ की स्थिति को देखते हुए कहा,
इस सीजन की शुरुआत में हमने कभी नहीं सोचा था कि हम ऐसी स्थिति में आएंगे. लेकिन हमारा भाग्य अभी भी हमारे हाथ में है. हमारे पास चार मैच हैं और उन्हें हमें जीतना है और हम अभी पूरी तस्वीर के बारे में नहीं सोच सकते हैं. हमें एक बार में एक गेम पर ध्यान देना होगा और अगले गेम के लिए अपने विरोधी पर ध्यान देना होगा.
रोवमैन पॉवेल ने आगे कहा,
आप ऐसी स्थिति में बहुत ज्यादा हताश नहीं हो सकते हैं. आपको सिर्फ प्रोसेस पर ध्यान देना होगा. ऐसी कंडीशन सिर्फ हमारे लिए बल्कि टूर्नामेंट के इस फेस में हर एक टीम के साथ ऐसा ही है. जो टॉप-4 में चल रही हैं उनके लिए भी ऐसा ही है. अगर हमें जीत का मूमेंटम मिल गया तो कुछ भी हो सकता है.
अभी तक सिर्फ चार मैच जीत सके केकेआर
आईपीएल 2025 सीजन में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर अभी तक दस में चार मुकाबले ही जीत सके है जबकि उसका एक मैच रद्द हो गया था. इस तरह केकेआर को अगर आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाना है तो उसे बाकी चार मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. जिससे केकेआर की टीम 17 अंक हासिल करके प्लेऑफ के लिए बाकी टीमों को टक्कर दे सकती है. केकेआर की टीम इस कड़ी में सबसे पहले अपने घर में राजस्थान को हराना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-