एमएस धोनी बनेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के मेंटॉर? स्टीफन फ्लेमिंग ने IPL 2025 में सफर खत्म होने से पहले दिया जवाब

महेंद्र सिंह धोनी 43 साल के हो चुके हैं और आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. लेकिन इस सीजन उनका खेल बिखरा हुआ सा दिखा. उनकी बैटिंग में पहले सा दम नहीं दिखा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

MS Dhoni

MS Dhoni (@PTI)

Story Highlights:

तीन साल से महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल छोड़ने की अटकलें चल रही हैं.

महेंद्र सिंह धोनी को इस सीजन मजबूरी में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालनी पड़ी.

महेंद्र सिंह धोनी 43 साल की उम्र में आईपीएल खेल रहे हैं. इस सीजन तो ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने पर उन्हें फिर से कप्तानी भी संभालनी पड़ी. 2023 से उनके संन्यास की अटकलें चल रही है. हर आईपीएल सीजन के शुरू होने और समाप्त होने के बाद यह पूछा जाता है कि क्या यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन होगा. आईपीएल 2025 समाप्ति की ओर है और फिर से यह सवाल उठ खड़ा हुआ है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से पूछा गया कि क्या धोनी खेलते रहेंगे या वे टीम के मेंटॉर बन जाएंगे? इस पर केवल तीन शब्द का जवाब आया.

IPL 2025 सस्पेंड होने से अनसॉल्ड रहे इन खिलाड़ियों की खुली किस्मत, इक्के-दुक्के मैचों के मिलेंगे करोड़ों रुपये!

फ्लेमिंग ने चेन्नई के 13वें मुकाबले से पहले धोनी के संन्यास के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'मुझे नहीं पता.' उनसे इस सीजन के बीच में भी इसी तरह का सवाल किया गया था और उन्होंने तब भी ऐसी ही बात कही थी. वहीं धोनी खुद कह चुके हैं कि वे सीजन शुरू होने से पहले फैसला करते हैं कि क्या वे खेल पाएंगे या नहीं. वे 2008 से इस टीम के सदस्य हैं और उनके नेतृत्व में टीम ने पांच बार खिताब जीता. हालांकि आईपीएल 2025 काफी खराब रहा. टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है. उसके पास दो मैच बचे जिन्हें जीतकर चेन्नई फिसड्डी रहने की शर्म से बचना चाहेगी. अभी तक आईपीएल में यह टीम कभी अंक तालिका में सबसे नीचे नहीं रही है.

चेन्नई आखिरी दो मैच कैसे खेलेगा?

 

चेन्नई के कोच ने प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद बाकी बचे दो मैचों को खेलने की मोटिवेशन के बारे में कहा, 'हमारे सामने सीजन को अच्छे से खत्म करने का मौका है और यह काफी अहम है. हमें पिछले मुकाबले में अच्छी जीत मिली थी. इन आखिरी दो मैचो में हम पूरी इंटेंसिटी से खेलेंगे. जब भी हम सीएसके का प्रतिनिधित्व करते हैं तो यह हमारे लिए जरूरी है. हमारे लिए जरूरी है कि हम जितना हो सकें उतना खेलें. हमें पता है कि इस बार उम्मीद के हिसाब से नहीं खेल सके हैं. हमारे पास अच्छे से सीजन को खत्म करने के दो मौके हैं. हम दूसरे खिलाड़ियों के लिए मौकों की तरफ देख रहे हैं. हमने पिछले दो-तीन मैचों में ऐसा किया है. हम आगे भी ऐसा करेंगे.'

ये भी पढ़ें

सुनील गावस्कर ने पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने पर गौतम गंभीर पर साधा निशाना, बोले- डगआउट में बैठे लोग...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share