चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को टीम की हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बैटर आशुतोष शर्मा को बैटिंग टिप्स देते हुए देखा गया. सीएसके की हार के बाद आशुतोष सीधे चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए. चेन्नई को लगातार तीसरी हार मिली है. हार के बाद धोनी ने आशुतोष शर्मा के साथ काफी देर तक बातचीत की और उन्हें बैटिंग टिप्स दिए.
ADVERTISEMENT
आशुतोष ने धोनी से की बात
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हरा दिया. आशुतोष ने इस दौरान मौके का फायदा उठाया और धोनी से बात की. आशुतोष ने इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर डाली है. आशुतोष हालांकि मैच में फ्लॉप रहे और 1 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने रनआउट किया. आशुतोष ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में 66 रन की पारी खेल धमाका कर दिया था.
आशुतोष से जब धोनी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, माही भाई ने मुझे कुछ बैटिंग टिप्स दिए हैं. लेकिन मैं उन चीजों को फिलहाल सीक्रेट ही रखना चाहता हूं. आशुतोष ने बताया कि, मेरी धोनी भाई से बात हुई थी. मैंने उनसे स्थिति को लेकर बात की. उन्होंने मुझे कई चीजें बताई हैं जिसे मैं सीक्रेट रखना चाहता हूं.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने 51 गेंदों पर 77 रन ठोके. इस तरह चेन्नई के खिलाफ टीम ने 183 रन ठोके. लेकिन चेन्नई के लिए ये स्कोर बड़ा था और अंत में टीम हार गई. धोनी बल्लेबाजी करने आए लेकिन जीत नहीं दिला सके. धोनी ने अंत तक 26 गेंद में एक चौके और एक छक्के से नाबाद 30 रन बनाए. जिससे चेन्नई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी और उसे 25 रन से हार का सामान करना पड़ा. दिल्ली के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दो विकेट विपराज निगम ने लिए.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT