आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले तगड़े मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने सभी फैंस का दिल जीत लिया. 43 साल की उम्र में भी धोनी ने विकेट के पीछे बिजली की रफ्तार जैसी स्टम्पिंग से आरसीबी को बड़ा झटका दिया और उनके लिए तूफानी तेवर दिखाने वाले फिल साल्ट को चलता कर दिया. जिसपर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रहने वाले विराट कोहली भी देखते रह गए.
ADVERTISEMENT
धोनी की स्टम्पिंग ने जीता दिल
दरअसल, चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद आरसीबी के लिए फिल साल्ट 15 गेंद में 32 रन ठोक चुके थे. तभी पारी के पांचवें ओवर में नूर अहमद की अंतिम गेंद पर धोनी ने काफी तेजी से गेंद को कलेक्ट करके स्टम्पिंग की और रिव्यू में देखने पर पता चला कि कुछ चंद पलों के लिए साल्ट का पैर हवा में गया और धोनी ने बेल्स उड़ा दी. जिससे साल्ट चलते बने और आरसीबी को 45 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा.
आरसीबी के 76 रन पर गिरे दो विकेट
फिल साल्ट के जाने के बाद नंबर तीन पर आने वाले देवदत्त पाडिक्कल ने भी हाथ खोले लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके. पाडिक्कल 14 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 27 रन बनाकर चलते बने. जिससे आरसीबी को 76 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. जबकि उनके लिए विराट कोहली एक छोर पर टिके हुए हैं. आरसीबी ने खबर लिखे जाने तक 10 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बना लिए थे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT










