43 साल की उम्र में भी धोनी से तेज कोई नहीं, चीते जैसी रफ़्तार से स्टम्पिंग करके RCB को दिया झटका, खड़े होकर देखते रह गए कोहली, VIDEO वायरल

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले तगड़े मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने बिजली के जैसी रफ्तार वाली स्टम्पिंग से कमाल कर दिया.

Profile

SportsTak

MS Dhoni during stumping

स्टम्पिंग के दौरान धोनी

Highlights:

महेंद्र सिंह धोनी ने की शानदार स्टम्पिंग

धोनी की रफ्तार से चलते बने साल्ट

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले तगड़े मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने सभी फैंस का दिल जीत लिया. 43 साल की उम्र में भी धोनी ने विकेट के पीछे बिजली की रफ्तार जैसी स्टम्पिंग से आरसीबी को बड़ा झटका दिया और उनके लिए तूफानी तेवर दिखाने वाले फिल साल्ट को चलता कर दिया. जिसपर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रहने वाले विराट कोहली भी देखते रह गए. 

धोनी की स्टम्पिंग ने जीता दिल 

 

दरअसल, चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद आरसीबी के लिए फिल साल्ट 15 गेंद में 32 रन ठोक चुके थे. तभी पारी के पांचवें ओवर में नूर अहमद की अंतिम गेंद पर धोनी ने काफी तेजी से गेंद को कलेक्ट करके स्टम्पिंग की और रिव्यू में देखने पर पता चला कि कुछ चंद पलों के लिए साल्ट का पैर हवा में गया और धोनी ने बेल्स उड़ा दी. जिससे साल्ट चलते बने और आरसीबी को 45 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. 

आरसीबी के 76 रन पर गिरे दो विकेट 


फिल साल्ट के जाने के बाद नंबर तीन पर आने वाले देवदत्त पाडिक्कल ने भी हाथ खोले लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके. पाडिक्कल 14 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 27 रन बनाकर चलते बने. जिससे आरसीबी को 76 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. जबकि उनके लिए विराट कोहली एक छोर पर टिके हुए हैं. आरसीबी ने खबर लिखे जाने तक 10 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बना लिए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share