बड़ी खबर: एमएस धोनी फिर बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ IPL 2025 से बाहर

एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान बन गए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते आईपीएल 2025 सीजन से बाहर हो चुके हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

धोनी चेन्नई सुपर के कप्तान बन गए हैं

गायकवाड़ चोट के चलते सीजन से बाहर हो चुके हैं

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो चुके हैं. गायकवाड़ की कोहनी में चोट लगी है. ऐसे में उनकी जगह एमएस धोनी फिर से टीम के कप्तान बने हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिलहाल अंक तालिका में नौवें स्थान पर है, जिसने अपने पहले पांच मैचों में से चार मैच गंवाए हैं. बता दें कि धोनी पहले और इकलौते अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं जो अब टीम की कप्तानी करेंगे. धोनी 683 दिन बाद वापस टीम के कप्तान बने हैं. साल 2023 सीजन में टीम को चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी.

गायकवाड़ को लगी चोट, IPL से हुए बाहर

गायकवाड़ को शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैच खेलना था लेकिन चोट के चलते अब वो बाहर हो चुके हैं. ऐसे में यह चेन्नई के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि टीम पहले पांच मैचों में से चार मैच गंवा चुकी है. वे वर्तमान में अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद से ऊपर नौवें स्थान पर हैं.

गायकवाड़ को 30 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसके के मैच के दौरान चोट लगी थी. गायकवाड़ को ये चोट उस वक्त लगी थी जब वो तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की गेंद पर आगे बढ़े और चूक गए. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बैटिंग जारी रखी और 63 रन ठोके. इसके बाद अगले दो मैचों में फेल रहे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 5 रन बनाए जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. 

फ्लेमिंग ने दी जानकारी

स्टीफन फ्लेमिंग ने गायकवाड़ की चोट को लेकर कहा कि, उन्हें गुवाहाटी में चोट लगी थी. हमने पहले एक्स रे कराया और फिर बाद में MRI भी हुई. इस दौरान पता चला कि उनके कोहनी में फ्रैक्चर है. हम निराश हैं. उन्होंने खेलने की काफी कोशिश की लेकिन अब वो बाहर हो चुके हैं. धोनी फिर से टीम के कप्तान हैं. धोनी को फिर से कप्तान बनने में कोई दिक्कत नहीं है. हम रिप्लेसमेंट्स ढूंढ रहे हैं. हमारी टीम में कुछ धांसू खिलाड़ी हैं. 

एमएस धोनी ने 226 मैचों में CSK की अगुआई की है. उन्होंने 133 मैच जीते हैं और 91 मैच हारे हैं. जीत का प्रतिशत 58.84 रहा है. विश्व कप विजेता कप्तान आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद पहली बार CSK के कप्तान के रूप में वापसी करेंगे, जहां उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराया था.

43 साल के धोनी ने 2008 से 2023 तक CSK की कप्तानी की है. उन्होंने 2022 में भी रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी, लेकिन टीम के खराब नतीजों के बाद सीजन के बीच में ही उन्होंने कप्तानी वापस ले ली. धोनी की कप्तानी में, CSK ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में पांच आईपीएल खिताब और दो चैंपियंस लीग ट्रॉफी भी जीती हैं.

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025 सीजन के बीच CSK फ्रेंचाइज से जुड़ा ऋषभ पंत की टीम का तूफानी ओपनर, जानिए क्या है मामला ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share