भारत में जहां आईपीएल 2025 सीजन जारी है. वहीं पाकिस्तान में 11 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का आगाज होने वाला है. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइज ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स से खेलने वाले मिचेल मार्श को अपनी टीम से जोड़ा है. आईपीएल 2025 सीजन में तूफानी पारी खेलने वाले मार्श अब अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट में चेन्नई फ्रेंचाइज वाली टीम टेक्सस सुपर किंग्स से खेलते हुए नजर आएंगे.
चेन्नई की फ्रेंचाइज से जुड़े मिचेल मार्श
चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइज की टीम टेक्सस सुपर किंग्स अमेरिका में होने वाली टी20 मेजर लीग क्रिकेट में खेलती है. इसके लिए चेन्नई की फ्रेंचाइज ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श को अपनी टीम से जोड़ा है. जबकि फाफ डू प्लेसी, नूर अहमद, मार्कस स्टोइनिस और डेवोन कॉनवे जैसे विदेशी खिलाड़ी पहले से ही टीम में शामिल हैं. मार्श के आने से अब टेक्सस सुपर किंग्स की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है.
मेजर लीग क्रिकेट का कब होगा आगाज ?
वहीं टेक्सस सुपर किंग्स (यानि टीएसके) ने मिचेल मार्श के अलावा साउथ अफ्रीका के धाकड़ ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा को भी शामिल किया है. जिन्होंने एसए20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स से धमाल मचाया था और उनके पास 100 से अधिक मैच खेलने का अनुभव भी है. अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट का आगाज इस साल 12 जून से होगा और फाइनल मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा. इसमें छह टीमें भाग लेंगी और कुल 34 टीमें भाग लेंगी.
ये भी पढ़ें :-