अक्षर पटेल की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली ने पटेल की कप्तानी में अपने शुरुआती तीनों मैच जीते.दिल्ली की एकमात्र ऐसी टीम हैं, जो इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं हारी. पॉइंट टेबल में वह दूसरे स्थान पर है. इन तीन मैचों में अक्षर की कप्तानी की भी काफी तारीफ हुई, मगर इस दौरान उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. तीनों मैचों में अक्षर ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी.
ये भी पढ़ें: छह टीमें, 90 खिलाड़ी और टी20 फॉर्मेट, Olympics 2028 में क्रिकेट की वापसी पर आई बड़ी अपडेट
तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ आठ ओवर ही गेंदबाजी की. हालांकि इस दौरान उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. तीन मैचों में उनके कम गेंदबाजी करने की वजह से हर कोई हैरान था, मगर अब दिल्ली के सहायक कोच मैथ्यू मॉट ने उनकी गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है. अक्षर की टीम अपने चौथे मैच में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से टकराएगी. इस मैच से पहले मॉट ने कहा कि अक्षर आने वाले मैचों में अधिक गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा-
हम शायद इस बात से थोड़े हैरान थे कि उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की. उन्हें लगा कि दूसरे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.विपराज (निगम) जैसा कोई खिलाड़ी आया और उन्होंने हमारे लिए कमाल का प्रदर्शन किया.उन्होंने शायद कुछ ऐसे ओवर डाले जो अक्षर कर सकते थे.
कोच ने इस सीजन में टीम की सफलता का पूरा क्रेडिट भी अक्षर को दिया और बताया कि उनकी कप्तानी का अंदाज प्लेयर्स को तुरंत कंफर्ट कर देती है. उन्होंने कहा कि अक्षर टीम को अपनी राय बताते हुए यह सुनिश्चित करते हैं कि बाकी प्लेयर्स को भी इसमें शामिल किया जाए.वह सभी की सोच के बैलेंस बैठाते हैं. उन्होंने अक्षर की तारीफ करते हुए कहा कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान फाफ डु लेसी जैसे अनुभवी प्लेयर्स के अनुभव का अच्छे से इस्तेमाल करते हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम को हार के बाद मिली सजा, कप्तान संजू सैमसन पर तो ज्यादा गाज गिरी