महेंद्र सिंह धोनी ने IPL के अगले सीजन के लिए बता दी चेन्नई सुपर किंग्स की प्लानिंग, बोले- जैसे ही हम बाहर हुए हमने...

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर हुई थी. यह टीम अभी तक 12 में से केवल तीन मुकाबले ही जीत सकी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान एमएस धोनी

Story Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए थे.

चेन्नई सुपर किंग्स ने कुछ कमाल के युवा खिलाड़ी इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर लिए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स अभी आईपीएल अंक तालिका में सबसे नीचे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2025 की समाप्ति से पहले ही साफ कर दिया कि उनकी टीम अगले सीजन की तैयारी में लगी हुई. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले इस बारे में बात की. चेन्नई आईपीएल 2025 में प्लेऑफ से सबसे पहले बाहर हुई. टीम को इस सीजन में केवल तीन जीत मिली. उसके नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से बाहर हो गए. ऐसे में धोनी को फिर से कप्तानी का जिम्मा लेना पड़ा. इस फ्रेंचाइज ने ऑक्शन में जिन चेहरों पर दांव लगाया था वे असफल रहे. ऐसे में पांच बार की विजेता टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा. 

IPL 2025 के बाकी 9 लीग मैचों के लिए बीसीसीआई ने किया बड़ा बदलाव, प्लेऑफ की तरह मिलेगी यह सुविधा
 

धोनी ने कहा कि बाकी के बचे हुए मैचों में अगले साल को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया, 'हम बल्लेबाजी में अपना स्वाभाविक खेल दिखाना चाहते हैं. यह पता करने की जरूरत है कि अगले साल कौनसा खिलाड़ी किस भूमिका में अच्छा करेगा. हमें अपनी बॉलिंग पर काम करना होगा. एक बार जब हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए तब हम अगले साल के लिए सवालों के जवाब चाहते थे. टीम संयोजन को देखने की जरूरत है और ऑक्शन में कौनसे खिलाड़ियों को ले सकते हैं उनके बारे में ध्यान देना है.'

चेन्नई ने आगामी सीजन को देखते हुए कुछ युवा चेहरों को साथ लिया है. इसके तहत आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल इस टीम का हिस्सा बने हैं. तीनों ने ही जो मौके मिले हैं उनमें प्रभावित किया है. ऐसे में अगले सीजन ये तीनों चेन्नई की प्लेइंग इलेवन का अहम हिस्सा हो सकते हैं. 

धोनी बोले- बैटिंग में जूझ रहे थे पहले

 

चेन्नई ने इस सीजन जीत के साथ आगाज किया था और अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था. लेकिन इसके बाद लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा. धोनी ने कहा कि सीजन की शुरुआत में उनकी टीम संघर्ष कर रही थी. उन्होंने बताया, 'अभी हमारी बैटिंग अच्छा खेल दिखा रही है और हम आगे भी यही करना चाहते हैं. हम सीजन की शुरुआत में जूझ रहे थे. जब आप लगातार दबाव में रहते हैं तब अच्छा नहीं होता है. एक बल्लेबाज के रूप में आपको सभी शॉट खेलने की जरूरत नहीं है. उनमें चुनाव जरूरी है.'

चेन्नई को राजस्थान के बाद गुजरात टाइटंस का सामना करना है. वह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा.

'ऐसे खिलाड़ियों को बड़ी कीमत पर रिटेन करना बंद करो', ऋषभ पंत की LSG हुई IPL 2025 से बाहर तो भारतीय लेजेंड ने लगाई क्लास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share