मुंबई से हार के बाद बुरी तरह टूटे धोनी, IPL 2025 के प्लेऑफ में जाने की छोड़ी उम्मीद! कहा - अगले साल के लिए...

आईपीएल 2025 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को छठी हार मिली और इसके साथ ही उनके प्लेऑफ में जाने का रास्ता काफी मुश्किल हो चला है.

Profile

SportsTak

MS Dhoni

मुंबई से हार के बाद धोनी

Highlights:

मुंबई ने चेन्नई को नौ विकेट से हराया

चेन्नई को मिली छठी हार

आईपीएल 2025 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स जीत का रास्ता तलाश नहीं पा रही है. जिस मुंबई की टीम को चेन्नई ने इस सीजन के पहले मैच में हराया था. उसे मुंबई इंडियंस ने घर में बदला लिया और चेन्नई को नौ विकेट से बुरी तरह हराया. इस हार के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी का दिल टूट गया और उन्होंने इशारों-इशारों में अगले सीजन की तैयारी वाली बात कह दी. 

धोनी ने अगले सीजन की बात क्यों कही ?


चेन्नई की आठवें मैच में छठी हार के बाद धोनी ने अपनी टीम को लेकर कहा, 

हमें सबसे पहले ये समझना होगा कि हम सफल हैं क्योंकि हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन हमें बहुत ज़्यादा इमोशनल होने की ज़रूरत नहीं है. हमें ये देखना होगा कि हम सही फॉर्म या क्रिकेट खेल रहे हैं या नहीं. सही मात्रा में रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं या नहीं. कुछ और कैच हमारी मदद करेंगे और हम कमियों को दूर करने की कोशिश जारी रखेंगे. एक बार में एक गेम पर ध्यान देंगे. अगर हम क्वालीफाई नहीं कर पाते हैं तो अगले सीज़न के लिए अभी से कॉम्बिनेशन पर काम कर रहे हैं. 

चेन्नई को प्लेऑफ के लिए क्या करना होगा ?


वहीं मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 176 रन बनाए. उनके लिए रवींद्र जडेजा ने 53 रन और शिवम दुबे ने 50 रन की पारी खेली. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा आईपीएल 2025 सीजन में पहली बार फॉर्म में लौटे और उन्होंने 45 गेंद में चार चौके और छह छक्के से 76 रन की पारी खेली. जबकि 30 गेंद में छह चौके और पांच छक्के से 68 रन की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली. जिससे मुंबई ने 15.4 ओवर में एक विकेट पर 177 रन बनाकर मैच को आसानी से नौ विकेट से अपने नाम कर लिया. अब चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चली है. चेन्नई को आठवें मैच में छठी हार मिली. जिससे उसे बाकी छह मैचों में सभी मुकाबले प्लेऑफ में दावेदार पेश करने के लिए जीतने होंगे.

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली ने टी20 में अपनी धीमी बल्लेबाजी पर तोड़ी चुप्पी, कहा - अगर मैं तेजी से रन...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share