IPL 2025 प्‍लेऑफ के लिए मुंबई इंडियंस के तीन रिप्‍लेसमेंट का ऐलान, पंजाब किंग्‍स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के पूर्व स्‍टार समेत श्रीलंकाई कप्‍तान को किया शामिल

Mumbai Indians Replacements: मुंबई इंडियंस ने विल जैक्‍स, रयान रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश के रिप्‍लेसमेंट का ऐलान कर दिया है, जो प्‍लेऑफ्स में पहुंचने पर ही उपलब्‍ध होंगे.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

विल जैक्‍स (बाएं से दूसरे)

Story Highlights:

मुंबई इडियंस ने तीन रिप्‍लेसमेंट का किया ऐलान.

प्‍लेऑफ में पहुंचने पर ही रिप्‍लेसमेंट होंगे उपलब्‍ध.

Mumbai indians Squad Updates: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 प्‍लेऑफ के लिए तीन रिप्‍लेसमेंट का ऐलान किया है.पांच बार की चैंपियन मुंबई प्‍लेऑफ की रेस में बनी हुई है.वह प्‍लेऑफ से सिर्फ एक जीत दूर हैं.इससे पहले मुंबई ने मंगलवार को अपने विदेशी खिलाड़ी विल जैक्‍स, रयान रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश के रिप्‍लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. यह तीनों ही मुंबई के आखिरी लीग स्‍टेज मैच के बाद नेशनल ड्यूटी के कारण स्‍वदेश लौटे जाएंगे और ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस प्‍लेऑफ में पहुंचती है तो तीनों ही स्‍टार उपलब्ध नहीं होंगे.

IPL 2025: दिग्‍वेश राठी पर लगा बैन, अभिषेक शर्मा को भी बीसीसीआई ने दी सजा, लखनऊ और हैदराबाद की टीमों को तगड़ा झटका

मुंबई ने इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, श्रीलंका के व्हाइट-बॉल कप्तान चरिथ असलांका और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को उनके रिप्‍लेसमेंट के रूप में साइन किया है. जैक के रिप्‍लेसमेंट पंजाब किंग्‍स के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज बेयरस्टो को मुंबई ने 5.25 करोड़, रिकेल्‍टन के रिप्‍लेसमेंट इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के पूर्व स्‍टार ग्लीसन को 1 करोड़  और बॉश के रिप्‍लेसमेंट असलांका को उनके बेस प्राइस 75लाख में खरीदा गया है. यदि मुंबई इंडियंस क्वालीफाई कर लेती है तो रिप्‍लेसमेंट खिलाड़ी प्लेऑफ से उपलब्ध होंगे.

27 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत वाले ऋषभ पंत IPL 2025 में हुए फ्लॉप तो उनके साथी खिलाड़ी ने कही बड़ी बात, बोले- वह ऐसे पहले व्‍यक्ति होंगे, जिसने...

प्‍लेऑफ्स पर नजर

जैक्स, रिकेल्टन और बॉश 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस की टीम फिलहाल अक्षर पटेल की दिल्‍ली कैपिटल्‍स के साथ चौथे प्लेऑफ स्थान के लिए संघर्ष कर रही है. दोनों के बीच प्‍लेऑफ में एंट्री  करने के लिए जंग चल रही है. मुंबई 12 मैचों में से सात जीत के साथ चौथे स्थान पर है; उनका नेट रन रेट (NRR) +1.156 है. अगर वे DC से अपना घरेलू मैच हार जाते हैं तो पांच बार की चैंपियन उम्मीद करेगी कि पंजाब किंग्स (PBKS) 24 मई को DC को हरा दे. फिर मुंबई को बस 26 मई को अपने आखिरी लीग स्टेज गेम में पंजाब को हराना होगा.

 

'बाल पकड़कर...' दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन पर बवाल तो अभिषेक शर्मा ने भी दिया तीखा जवाब, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share