MI vs DC के बीच 'क्‍वार्टर फाइनल' दूसरे शहर में हो सकता है शिफ्ट? दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मालिक की ऐन वक्‍त पर बड़ी मांग

मुंबई इंडियंस आर दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच अहम मैच खेला जाना है. इस मैच पर प्‍लेऑफ की टिकट दांव पर लगी हुई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

दिल्‍ली कैपिटल्‍स

Story Highlights:

मुंबई में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मुंबई में मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मैच खेला जाना है.

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को  आईपीएल का हाईवोल्‍टेज मैच खेला जाएगा. लीग स्‍टेज के इस मुकाबले को एक तरह से क्‍वार्टर फाइनल की तरह देखा जा रहा है, क्‍योंकि मुंबई की जीत से दिल्‍ली प्‍लेऑफ्स की रेस से बाहर हो जाएगी. अगर दिल्‍ली जीतती है तो कोई भी टीम आगे नहीं बढ़ेगी और उस आखिरी प्लेऑफ स्थान के लिए लड़ाई उनके अंतिम लीग गेम तक चली जाएगी. दोनों के पास इस मैच के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ एक गेम बचा है.

MI vs DC Predicted playing XI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्‍लेऑफ की जंग से दिल्‍ली कैपिटल्‍स करेगी फाफ डु प्‍लेसी को बाहर! जानें क्‍या हो सकती है दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन
 
हालांकि मुंबई में होने वाले इस मुकाबले पर खतरा मंडरा रहा है मुंबई में येलो अलर्ट है और इस मैच के  बारिश की भेंट चढ़ने या  रुकावट की संभावना को देखते हुए दिल्‍ली कैपिटल्‍स को ऑनर पार्थ जिंदल ने इस मैच को दूसरे शहर में शिफ्ट करने का अनुरोध किया है. क्रिकइंफो के अनुसार बीते दिन IPL को भेजे गए एक ईमेल में जिंदल ने कहा कि वर्चुअल क्वार्टर फाइनल के भी बारिश की भेंट चढ़ने की उम्मीद है. 

मैच शिफ्ट करने की अपील

बारिश के कारण अगर मैच धुलता है तो दोनों टीमों को एक एक अंक ही मिलेगा, जिससे मुंबई इंडियंस के 15 और दिल्ली कैपिटल्स के 14 अंक हो जाएंगे. मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया. जिंदल ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 मई को होने वाले मैच को बेंगलुरु में खराब मौसम के कारण लखनऊ में शिफ्ट किए जाने के बाद अपील की. उनका कहना है कि मुंबई और दिल्‍ली मैच को भी स्थानांतरित करना सही होगा. 

उन्होंने लिखा- 

मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान है और इस बात की काफी ज्‍यादा आशंका है कि मैच धुल जाएगा.जिस तरह से स्थिरता की तलाश में और लीग के फायदे में बेंगलुरु बनाम हैदराबाद के बीच मैच को बेंगलुरु से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है.मेरा अनुरोध है कि कल का मैच (बुधवार) भी किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाए, क्योंकि हम पिछले 6 दिनों से जानते आ रहे हैं कि 21 तारीख को मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 

 

कोलकाता भी नए नियम से नाराज


जिंदल से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सीईओ वेंकी मैसूर ने भी आईपीएल को एक लेटर लिखकर सीजन के बीच में प्‍लेइंग कंडिशन में हुए बदलाव को लेकर चिंता जताई थी. जिसके उन्‍होंने साफ कर दिया था कि वह इस बात से नाराज हैं कि आईपीएल के फिर से शुरू होने के समय लीग स्‍टेज में एक्‍स्‍ट्रा 120 मिनट का नियम नहीं था, जिसे बीते दिन आखिरी 9 लीग मैचों के लिए बदला गया, ताकि बारिश की स्थिति में भी मैच का रिजल्‍ट निकल पाए.17 मई को आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद पहले मैच में बेंगलुरु और कोलकाता का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया, जिससे केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share