आईपीएल 2025 सीजन जब एक बार फिर 17 मई से शुरू होने जा रहा है तो दिल्ली कैपिटल्स को सबसे बड़ा झटका लगा है. मिचेल स्टार्क सहित दिल्ली के चार धाकड़ खिलाड़ी इस लीग से बाहर हो चुके हैं. जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स ने मुस्तफिजुर रहमान को जेक फ्रेजर मैकगर्क की जगह शामिल किया था. लेकिन रहमान को उनके बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड से अभी तक एनओसी मिलने को लेकर मामला अटका था. अब रहमान को एनओसी मिली भी है तो उनके प्लेऑफ में खेलने पर संकट खड़ा हो गया है.
ADVERTISEMENT
मुस्तफिजुर रहमान को मिले छह करोड़
दरअसल, जेक फ्रेजर मैकगर्क जब ऑस्ट्रेलिया में अपने घर जाकर वापस नहीं आए तो दिल्ली ने उनकी जगह बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया है. रहमान को दिल्ली कैपिटल्स ने छह करोड़ की रकम देकर जोड़ा. उनको अब आईपीएल 2025 सीजन में खेलने की अनुमति मिल गई है और बांग्लादेशी बोर्ड ने उनको 18 मई से लेकर 24 मई तक की ही एनओसी दी है. क्योंकि बांग्लादेश को इस बीच यूएई और पाकिस्तान में कुल सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. जिसमें रहमान भी बांग्लादेश की टी20 टीम का हिस्सा हैं.
बांग्लादेश को यूएई से कब खेलने हैं मैच ?
बांग्लादेश की टीम यूएई में 17 और 19 मई को दो टी-20 मैच खेलेगी. इसके बाद 25, 27 और 30 मई, 1 व 3 जून को पाकिस्तान से 5 मैच खेलने हैं. हालांकि पाकिस्तान सीरीज का शेड्यूल आगे बढ़ सकता है क्योंकि उनकी लीग पीएसएल 2025 भी अभी समाप्त नहीं हुई है. जबकि दिल्ली की टीम को अंतिम लीग स्टेज मुकाबला 24 मई को खेलना है और प्लेऑफ में जाती है तो इसकी शुरुआत 29 मई से होगी. दूसरी तरफ रहमान को 24 मई तक की ही एनओसी मिली है. अब देखना होगा कि मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल के प्लेऑफ में दिल्ली का हिस्सा होते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT