आईपीएल 2025 का बाकी सीजन जहां 17 मई से शुरू होना है. वहीं इस बीच अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स पर एक बड़ी आफत आ गई है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल के बाकी सीजन में उनके सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने नहीं आने का फैसला किया तो उनकी जगह बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया. लेकिन अब रहमान के साइन होने पर उनके देश के बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा सवाल उठा दिया है.
रोहित-विराट के संन्यास लेने पर टेस्ट टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को पूर्व सेलेक्टर ने चेताया, कहा - सबसे पहले उनको कप्तान...
रहमान का कहां फंसा पेंच ?
दरअसल, आईपीएल में जब भी किसी देश का कोई खिलाड़ी शामिल होता है तो वह अपने राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी देता है और बीसीसीआई की भी बातचीत होती है. जिससे उस खिलाड़ी का क्रिकेट बोर्ड आईपीएल खेलने के लिए एनओसी प्रदान करता है. लेकिन रहमान के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.
बांग्लादेशी बोर्ड ने जताई हैरानी
दिल्ली कैपिटल्स ने रहमान को जब छह करोड़ की रकम से शामिल करने का ऐलान किया तो इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
सबसे हैरानी की बात तो ये है कि मेरी या बीसीबी की खिलाड़ी या फिर बीसीसीआई से कोई बातचीत नहीं हुई है. बीसीसीआई या खिलाड़ी की तरफ से इस करार के लिए एनओसी भी नहीं मांगा गया है. रहमान को टीम के साथ युएई जाना है और फिर इसके बाद बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान में भी टी20 सीरीज खेलेगी. मुझे रहमान से भी ऐसा कोई आधिकारिक संदेश नहीं मिला है.
बांग्लादेशी टीम के साथ यूएई रवाना हुयी रहमान
बता दें कि आईपीएल के बाकी सीजन का आगाज 17 मई को होगा पर इसका फाइनल मुकाबला तीन जून को खेला जाएगा. जबकि इस बीच बांग्लादेश की टीम यूएई में 17 और 19 मई को दो टी-20 मैच खेलेगी. इसके बाद 25, 27 और 30 मई, 1 व 3 जून को पाकिस्तान से 5 मैच खेलेगी. इस सीरीज के लिए रहमान यूएई जा चुके हैं और उनका दिल्ली कैपिटल्स से करार अभी अधर में लटका है. दिल्ली के तीन लीग मैच बाकी है और उनकी टीम प्लेऑफ में जाने की रेस में भी बनी हुई है. ऐसे में देखना होगा कि रहमान दिल्ली की टीम से जुड़ पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें :-