गुजरात के सामने 7 छक्के उड़ाकर लखनऊ को जीत दिलाने वाले निकोलस पूरन खुद की बैटिंग से हैरान!, कहा - कभी-कभी समझ नहीं आता कि...

आईपीएल 2025 सीजन में गुजरात के विजयी अभियान को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने रोका और निकोलस पूरन ने सात छक्के से 61 रन की पारी खेली.

Profile

SportsTak

Nicholas Pooran of Lucknow Super Giants

गुजरात के सामने शॉट लगाते निकोलस पूरन

Highlights:

लखनऊ ने गुजरात को हराया

निकोलस पूरन ने उड़ाए सात छक्के

आईपीएल 2025 सीजन में गुजरात के विजयी अभियान को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने रोका. गुजरात ने पहले खेलते हुए 180 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने 61 रन की पारी में सात छक्के उड़ाकर अपनी टीम को आसानी से जीत दिलाई. जिसके बाद पूरन ने अपनी बैटिंग को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया.

निकोलस पूरन ने क्या कहा ?


गुजरात के सामने 34 गेंद में एक चौके और सात छक्के से 61 रन की पारी खेलने के बाद निकोलस पूरन ने कहा, 

ये बल्लेबाजी के लिए वाकई बहुत ही शानदार विकेट था. मैं ज्यादा बात नहीं करता और एक ग्रुप के तौरपर हमें पता होता है कि क्या करना है. हम जानते हैं कि हमारी बल्लेबाजी लाइनअप में गहराई है. दुर्भाग्य से मिचेल नहीं खेल पाया इसलिए ऋषभ ने आगे आकर खेला. एडन को शुरुआत करते हुए और आगे बढ़ते हुए देखना अच्छा लगा. मैं कभी-कभी खुद अपनी बैटिंग को समझ नहीं पाता और आश्चर्यचकित हो जाता हूं. मेरे लिए ये गेंद को बल्ले के बीच में जितना संभव हो सके उतना करीब लाने और अपने बल्ले के स्विंग पर भरोसा करने के बारे में है. अगर मैं आपको सब कुछ बता दूं तो विरोधी मुझे समझ जाएंगे.

लखनऊ ने रोका गुजरात का विजयी अभियान 


वहीं मैच की बात करें तो गुजरात ने शुभमन गिल (60) और साई सुदर्शन (56) के दमपर 180 रन बनाए. जबकि  लखनऊ के लिए गेंदबाजी में दो-दो विकेट शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने झटके. इसके जवाब में लखनऊ की तरफ से एडन मार्करम ने 58 रन की पारी खेली तो इसके बाद निकोलस पूरन ने 34 गेंद में एक चौके और सात छक्के से 61 रन की पारी खेली. जिससे लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 186 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज कर ली. जबकि गुजरात को चार जीत के बाद दूसरी हार मिली. 

ये भी पढ़ें :- 

13 साल के लड़के को आर्चर ने बाउंसर से डराया, वैभव ने बाद में उनकी गेंदों का बनाया मजाक, धमाकेदार शॉट्स का Video वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share