आईपीएल 2025 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में 13 साल के बिहार से आने वाले वैभव सूर्यवंशी को शामिल किया. लेकिन वैभव अभी तक राजस्थान के लिए आईपीएल डेब्यू नहीं कर सके हैं. हालांकि वैभव ने नेट्स में अपनी बल्लेबाजी का तूफानी नजारा पेश किया और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंदों का मजाक बना दिया.
वैभव सूर्यवंशी ने आर्चर का बनाया खिलौना
राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 सीजन में देखने का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने अपने एक्स हैंडल पर वैभर का वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वैभव बनाम जोफ्रा आर्चर लिखा गया. इस वीडियो में आर्चर ने पहली गेंद वैभव को घातक बाउंसर मारी, इस पर बल्लेबाज ने डक किया. जबकि इसके बाद आर्चर के सामने उन्होंने खुलकर खेला और कमाल के शॉट्स लगाए. वैभव का यही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वैभव सूर्यवंशी का धमाल
वैभव सूर्यवंशी की बात करें तो वह बिहार से घरेलू क्रिकेट खेलते है और अभी तक पांच फर्स्ट क्लास मैचों में 100 रन बना चुके हैं. जबकि छह लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 132 रन दर्ज हैं. इसके अलावा एक टी20 मैच में उनके नाम 13 रन दर्ज हैं. इतना ही नहीं वैभव ने अंडर-19 टीम इंडिया के लिए एशिया कप के दौरान अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता था. राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी तक पांच मैचों में दो जीत दर्ज कर चुकी है जबकि तीन मैचों में उसे हार मिली. अब राजस्थान का सामना 13 अप्रैल को आरसीबी से जयपुर में होगा.
ये भी पढ़ें :-