कौन से पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल में लिया है हिस्सा और किन- किन टीमों के लिए दिखाया है जलवा, ये रही पूरी लिस्ट

आईपीएल में साल 2008 सीजन में कुल 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन बाद में इन खिलाड़ियों पर बैन लग गया. ऐसा दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्ते खराब होने के चलते हुआ.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईुपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए शोएब अख्तर

Highlights:

आईपीएल में कुल 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है

लेकिन राजनीतिक रिश्ते खराब होने के चलते सभी पर बैन लग गया

पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल से करीब 15 साल से गायब हैं. अब तक सिर्फ 11 पाकिस्तानी खिलाड़ी ही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का हिस्सा बने हैं. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक रिश्तों के चलते इन खिलाड़ियों को आईपीएल 2009 के बाद बैन कर दिया गया. इंडियन प्रीमियर लीग की जब शुरुआत हुई थी तब पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारतीय लीग में खेलते हुए देख हर फैन उत्साहित हो गया था. लेकिन इसके बाद सबकुछ बदल गया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अब तक इस लीग में कितने पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.

क्यों बैन हो गए पाकिस्तानी खिलाड़ी?

बता दें कि साल 2008 सीजन में 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन फिर मुंबई आतंकी हमले के बाद इन खिलाड़ियों को पूरी तरह बैन कर दिया गया क्योंकि दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए थे. 

11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल में लिया है हिस्सा

1. सोहेल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स)

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2008 में कमाल का प्रदर्शन किया था. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए, उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट लिए और पर्पल कैप जीता. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तब आया जब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 14 रन देकर कुल 6 विकेट चटकाए थे.

2. शाहिद अफरीदी (डेक्कन चार्जर्स)

शाहिद अफरीदी डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल चुके हैं लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा. उन्होंने 10 मैचों में केवल 81 रन बनाए और अपनी लेग-स्पिन से 9 विकेट लिए.

3. शोएब अख्तर (कोलकाता नाइट राइडर्स)

शोएब अख्तर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए केवल तीन मैच खेले, लेकिन पांच विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी, जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 4/11 का शानदार प्रदर्शन भी शामिल है.

4. शोएब मलिक (दिल्ली डेयरडेविल्स)

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने सात मैच खेले, 52 रन बनाए और दो विकेट लिए.

5. मिस्बाह-उल-हक (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. आठ मैचों में, उन्होंने 117 रन बनाए, लेकिन कोई बड़ा प्रभाव छोड़ने में असफल रहे.

6. मोहम्मद आसिफ (दिल्ली डेयरडेविल्स)

मोहम्मद आसिफ ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला है. आठ मैचों में आठ विकेट लिए. लेकिन मैच फिक्सिंग के चलते उनका करियर खराब हो गया.

7. उमर गुल (कोलकाता नाइट राइडर्स)

उस समय के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजों में से एक, उमर गुल ने केकेआर के लिए खेला और छह मैचों में 12 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया.

8. कामरान अकमल (राजस्थान रॉयल्स)

विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला, छह मैचों में 128 रन बनाए, जिसमें मिडिल ऑर्डर में कुछ बेहतरीन पारियां भी शामिल हैं.

9. सलमान बट (कोलकाता नाइट राइडर्स)

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने केकेआर के लिए खेला, सात मैचों में 193 रन बनाए.

10. यूनिस खान (राजस्थान रॉयल्स)

पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक, यूनिस खान ने राजस्थान रॉयल्स के लिए केवल एक मैच खेला और केवल तीन रन बनाए.

11. मोहम्मद हफीज (कोलकाता नाइट राइडर्स)

मोहम्मद हफीज केकेआर के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 8 मैच खेले, 64 रन बनाए और 2 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: 

पडिक्कल और सॉल्ट करेंगे ओपन तो कोहली नंबर 3 पर? KKR के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में ये हो सकती है RCB की प्लेइंग 11

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share